Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 इमरान खान ने माना,लादेन की मौजूदगी के बारे में जानता था पाकिस्तान

इमरान खान ने माना,लादेन की मौजूदगी के बारे में जानता था पाकिस्तान

पाक के पीएम इमरान खान ने कहा है कि उनके देश को आतंकी ओसामा बिन लादेन की उसकी धरती पर मौजूदगी के बारे में पता था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
इमरान खान ने माना,लादेन की मौजूदगी के बारे में जानता था पाकिस्तान
i
इमरान खान ने माना,लादेन की मौजूदगी के बारे में जानता था पाकिस्तान
(फोटो: AP)

advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनके देश को आतंकी ओसामा बिन लादेन की उसकी धरती पर मौजूदगी के बारे में पता था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया सेवा इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने ही अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को जानकारी मुहैया कराई, जिसकी मदद से अमेरिका अल कायदा प्रमुख लादेन तक पहुंचा था. उनका ये बयान पाकिस्तान के आधिकारिक रुख के उलट आया है.

पाकिस्तान का ऑफिशियल बयान क्या रहा है?

पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से यही कहा कि दो मई 2011 को एबटाबाद में अमेरिकी विशेष बलों ने रात के समय लादेन को गोलियों से भून देने तक उसे ओसामा बिन लादेन के ठिकाने की कोई जानकारी नहीं थी. अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर आए खान ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ये बयान दिया. उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान जेल में बंद डॉक्टर शकील अफरीदी को रिहा कर देगा, जिसने अलकायदा प्रमुख को ढूंढने में अहम भूमिका निभाई थी? ISI ने दी थी लादेन की जानकरी इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा,

ये आईएसआई थी जिसने ओसामा बिन लादेन के स्थान की जानकारी दी. अगर आप सीआईए से पूछें, तो (पता चलेगा कि) यह आईएसआई थी जिसने फोन के माध्यम से प्रारंभिक स्थान के बारे में बताया था.

अफरीदी की रिहाई पर खान ने कुछ नहीं कहा. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी डॉक्टर की रिहाई के लिए कहा है.

पाकिस्तानी नेता ने कहा कि अफरीदी मुद्दे को पाकिस्तान में भावनात्मक तौर पर लिया जाता है, क्योंकि वह अमेरिकी जासूस थे.

पाकिस्तान की नाक के नीचे ओसामा की हत्या एक बड़ी राष्ट्रीय शमिर्ंदगी थी.

पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इस बात से इनकार कर दिया था कि ओसामा उसके इलाके में रह रहा था. 2015 में एक पूर्व मुखबिर असद दुरार्नी ने 'अल-जजीरा' से कहा था कि आईएसआई को शायद पता था कि वह कहां छिपा था और उसे मारने से पहले सौदेबाजी के रूप में इस्तेमाल करने की उम्मीद थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT