Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्रिटेन को WW-2 जिताया,मौत की वजह बनी समलैंगिकता,अब नए नोट पर फोटो

ब्रिटेन को WW-2 जिताया,मौत की वजह बनी समलैंगिकता,अब नए नोट पर फोटो

साल 2009 में ब्रिटिश सरकार ने ट्यूरिंग के साथ किए गए व्यवहार के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी

मुकुंद झा
दुनिया
Updated:
साल 2009 में ब्रिटिश सरकार ने ट्यूरिंग के साथ किए गए व्यवहार के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी
i
साल 2009 में ब्रिटिश सरकार ने ट्यूरिंग के साथ किए गए व्यवहार के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी
(फोटो: Bank of England)

advertisement

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने सोमवार को 50 पाउंड का नया नोट जारी किया. इस नोट में खास बात ये है कि इसमें महान गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग की तस्वीर है. बैंक ऑफ इंग्लैंड का नए नोट पर एलन ट्यूरिंग की तस्वीर छापना अपने आप में चौंकाने वाला फैसला है.

बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर ने नया नोट जारी करते हुए कहा, “एलन ट्यूरिंग एक उत्कृष्ट गणितज्ञ थे, जिनके काम ने आज हम कैसे जी रहे हैं, इस पर बड़ा प्रभाव डाला.”

कंप्यूटर साइंस और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के जनक के साथ सेकेंड वर्ल्ड वॉर के नायक रहे एलन ट्यूरिंग का योगदान हमारे जीवन में बहुत अहम रखता है. ट्यूरिंग वह असाधारण व्यक्ति थे, जिनके कंधों पर आज हम जैसे कई खड़े हैं.
मार्क कार्ने (गवर्नर बैंक ऑफ इंग्लैंड)

ब्रिटेन को सेकेंड वर्ल्ड वॉर जिताने मेें अहम भूमिका

सेकेंड वर्ल्ड वॉर में ब्रिटेन की जर्मनी पर जीत के लिए एलन ट्यूरिंग को भी श्रेय जाता है. वॉर के दौरान जर्मनी की नाजी सेना संकेताक्षरों में संदेश भेजा करती थी, जिससे दुश्मनों को उनकी चाल के बारे में पता न चल सके. इस मशीन को एनिग्मा कहा जाता था. नाजी सेना के संदेशों को डीकोड करने में ट्यूरिंग ने सफलता हासिल कर ली थी.

ट्यूरिंग उन दिनों ब्रिटिश इंटेलिजेंस के साथ काम कर रहे थे, जिसका काम होता था सिग्नलों को पढ़कर सरकार और खुफिया विभाग तक जानकारी पहुंचाना. ट्यूरिंग को हट-8 की जिम्मेदारी मिली, ये विभाग खास जर्मनी की सेना के लिए बनाया गया. यहां रहते हुए एलन ट्यूरिंग ने ऐसी तकनीक ईजाद की, जिससे जर्मनी की नाजी सेना के सभी सिग्नल तेजी से डीकोड किए जाने लगे. इससे ब्रिटेन को वॉर में बड़ा फायदा मिला. ट्यूरिंग की जिंदगी पर हॉलीवुड में 'द इमीटेशन गेम' नाम की फिल्म भी बनी है.

42वें जन्मदिन से 16 दिन पहले जहर खाकर दी जान

वर्ल्ड वॉर के बाद एलन ट्यूरिंग ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में कई काम किए. ट्यूरिंग ने शुरुआती कंप्यूटरों को विकसित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लेकिन साल 1952 में उनको समलैंगिकता के लिए दोषी पाया गया. उन दिनों ब्रिटेन में समलैंगिकता अपराध माना जाता था.

ट्यूरिंग के खिलाफ केस चला. उनके सामने दो रास्ते थे या तो जेल जाएं या फिर केमिकली बधिया(Castration) करवा लें. ट्यूरिंग ने केमिकल कास्ट्रेशन को चुना. साल 1954 में अपने 42वें जन्मदिन से 16 दिन पहले ट्यूरिंग ने साइनाइड खाकर खुदकुशी कर ली.

एंड्रयू हॉजेस और डेविड लेविट ने एलन ट्यूरिंग की बायोग्राफी लिखी. उन्होंने कहा कि ट्यूरिंग आखिरी वक्त में अपनी पसंदीदा कहानी स्नो व्हाइट एंड सेवेन ड्वार्फ्स का एक सीन करने की कोशिश कर रहे थे. जिस दौरान ट्यूरिंग ने सेब पर साइनाइड लगाकर खाया और वो मौत की नींद सो गए. जब वो मरे तो आधा खाया हुआ सेब उनकी लाश के पास ही गिरा मिला.

साल 2009 में एक ऑनलाइन पेटीशन चला, जिस पर हजारों लोगों ने साइन किए. इससे दबाव में आकर तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने ट्यूरिंग के साथ किए गए व्यवहार के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और फिर साल 2014 में रानी एलीजाबेथ-II ने उनको माफ कर दिया.

2021 के अंत तक प्रचलन में आने वाले इस नोट पर ट्यूरिंग की 1951 में ली गई तस्वीर मुद्रित की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jul 2019,07:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT