advertisement
अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान को शनिवार (6 जनवरी) को उस समय आपात लैंडिंग करानी पड़ी, जब उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही उसका एक दरवाजा हवा में ही खुल गया. यात्रियों द्वारा लिए गए वीडियो से पता चलता है कि केबिन के बीच वाला एग्जिट गेट विमान से पूरी तरह से अलग हो गया था.
अलास्का एयरलाइंस ने 'X' पर पोस्ट कर बताया, "पोर्टलैंड से ओंटारियो, कैलिफोर्निया के लिए AS1282 को प्रस्थान के तुरंत बाद आज शाम एक घटना हुई. विमान 171 मेहमानों और 6 चालक दल के सदस्यों के साथ पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से वापस उतर गया. हम जांच कर रहे हैं कि क्या हुआ और जैसे ही यह उपलब्ध होगा, हम और जानकारी साझा करेंगे."
यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने X पर एक पोस्ट में कहा कि वह अलास्का एयरलाइंस फ्लाइट 1282 से जुड़ी एक घटना की जांच कर रहा है.
रियल-टाइम एयरक्राफ्ट मूवमेंट मॉनिटर फ्लाइटरडार24 ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि विमान 16,325 फीट की अधिकतम ऊंचाई पर पहुंच गया, इससे पहले कि इसे सुरक्षित रूप से पोर्टलैंड वापस भेज दिया गया.
एनडीटीवी के अनुसार, फ्लाइटरडार24 ने कहा, "आज की घटना में शामिल बोइंग 737 मैक्स को 1 अक्टूबर, 2023 को अलास्का एयरलाइंस को सौंप दिया गया और 11 नवंबर, 2023 को कमर्शियल सर्विस में प्रवेश किया गया; तब से इसने केवल 145 उड़ानें भरी हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)