Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 अमेरिका ने लगाई पाक को लताड़, आतंक पर दोहरा रवैया नहीं चलेगा

अमेरिका ने लगाई पाक को लताड़, आतंक पर दोहरा रवैया नहीं चलेगा

अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जनरल मैकमास्टर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के दोमुंहा रवैये की निंदा की है

द क्विंट
दुनिया
Published:


(Photo: द क्विंट)
i
(Photo: द क्विंट)
null

advertisement

अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर जमकर लताड़ लगाई है. अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जनरल मैकमास्टर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के दोहरे रवैये की निंदा की है.

मैकमास्टर ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दूसरी जगहों पर अपने हितों को जारी रखने के लिए हिंसा में शामिल है. पाकिस्तान को कूटनीति का इस्तेमाल करना चाहिए ना कि छद्म रवैया अपनाना चाहिए. बता दें कि पाकिस्तान पर आरोप लगता रहा है वो आतंक को अच्छे-बुरे नजरिए से देखता है और चुनिंदा आतंकी समूहों पर ही कार्रवाई करता है.

पाकिस्तान पर अमेरिका का कड़ा रूख

मैकमास्टर, अफगान चैनल टोलो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान पर ‘कड़ा रुख' लेते हुए दिखे. पाकिस्तान पर तालिबान को छद्म बल के तौर पर इस्तेमाल करने और तालिबानी नेताओं को शरण देने के आरोप लगते रहते है.

द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, युद्धग्रस्त देश की यात्रा के दौरान मैकमास्टर ने कहा है कि हम सब कई सालों से यह उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तानी नेता समझेंगे कि ऐसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई अपने हित में है.

रिपोर्ट में मैकमास्टर के साथ हुई चर्चा की जानकारी रखने वाले अफगान अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी समूहों से खतरे को लेकर एक साझा समझ है. खबर में कहा गया है कि इस तरह के दूसरे संकेत भी है कि अमेरिका पाकिस्तान पर अपना रुख कड़ा कर सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

''तुष्टीकरण की नीति काम नहीं करेगी''

अफगान इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज के निदेशक दावूद मोरादियन ने कहा कि अफगानिस्तान में कई लोग अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंधों पर आश्चर्य कर रहे हैं. खासतौर पर इस बात को लेकर कि सब जानते हैं कि तालिबान और दूसरे आतंकी समूहों को समर्थन देने में पाकिस्तान की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि नया प्रशासन समझ रहा है कि पाकिस्तान के साथ पहले की ‘तुष्टीकरण की नीति' काम नहीं करेगी और इस पर विचार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: कसाब को सजा दिलवाने वाले वकील पाक जाकर लड़ना चाहते हैं जाधव का केस

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT