advertisement
अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग का समर्थन नहीं करता. साथ ही वह पाकिस्तान जैसे देशों के साथ काम करना जारी रखेगा.
अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान से कश्मीर मसले के अलावा अन्य मुद्दों पर आपस में सार्थक बातचीत किए जाने की अपील की.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किर्बी से जब पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने वाले विधेयक पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया.
पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए एक अॉनलाइन याचिका भी चलाई जा रही है.
साथ ही किर्बी ने पाकिस्तान की परमाणु सुरक्षा पर भी विश्वास जताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)