Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 22 लोगों की मौत- 50 से अधिक घायल

अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 22 लोगों की मौत- 50 से अधिक घायल

Lewiston Firing: दो अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिका के लेविस्टन में <strong>अंधाधुंध&nbsp;</strong>फायरिंग, 22 लोगों की मौत- 50 से अधिक घायल</p></div>
i

अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 22 लोगों की मौत- 50 से अधिक घायल

(फोटो: एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय/फेसबुक)

advertisement

अमेरिका के लेविस्टन में बुधवार (25 अक्टूबर) रात दो जगहों पर हुई गोलीबारी में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गये. BBC के अनुसार दोनों घटनास्‍थल एक दूसरे से 6.5 किमी की दूरी पर हैं.

सीएनएन ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमलावरों ने कई जगहों पर गोलीबारी की, जिसमें लेविस्टन में एक रेस्तरां, बॉलिंग एली और वॉलमार्ट सेंटर भी शामिल है. पुलिस ने हमलावर और उसके कार की तस्वीर भी जारी की है.

मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान

दो अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही हैं. टीम घटनास्थल पर तैनात है और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस ने लेविस्टन, मेन में शूटर की तलाश में जुटी है.

(फोटो: PTI)

सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के आयुक्त माइकल जे सॉस्चक ने कहा, "शाम लगभग 6.56 बजे, लेविस्टन में गोलीबारी की कुछ घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस फिलहाल रॉबर्ट आर कार्ड की तलाश कर रही है. वो हथियार के साथ है और बहुत खतरनाक है."

इस घटना में शामिल एक वाहन लिस्बन (मेन, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक शहर) में स्थित है. हम लिस्बन के निवासियों से भी पूछताछ कर रहे हैं. हमारे पास राज्य में सैकड़ों अधिकारी हैं जो रॉबर्ट कार्ड का पता लगाने के लिए इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं.
माइकल जे सॉस्चक, आयुक्त, सार्वजनिक सुरक्षा विभाग

पुलिस ने जारी की हमलावर की तस्वीर

इससे पहले, लेविस्टन पुलिस ने कहा कि वह शहर में कम से कम दो सक्रिय शूटर घटनाओं की जांच कर रही है. पुलिस ने फेसबुक पर हमलावर की दो तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो सेमीऑटोमैटिक राइफल से निशान लगाते दिख रहा है

कौन है रॉबर्ट आर कार्ड?

NDTV के अनुसार, रॉबर्ट आर कार्ड एक रिटार्यड सैन्य अधिकारी हैं जो पहले भी घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस साल की शुरुआत में, उसने आवाज सुनने सहित मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की सूचना दी थी और सैको, मेन में सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर हमले की धमकी दी थी. उसे 2 सप्ताह के लिए मानसिक स्वास्थ्य सुविधा में भर्ती कराया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
CNN ने घटना का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें लोग फायरिंग के बाद भागते दिख रहे हैं.

एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, "हम जांच करते समय सभी व्यवसायों को बंद करने या बंद करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. संदिग्ध अभी भी बड़े पैमाने पर है."

"दरवाजे बंद करके घर के अंदर रहें"

मेन राज्य पुलिस ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर "एक सक्रिय शूटर" के बारे में चेतावनी दी है.

इसमें कहा गया है, "हम लोगों से जगह-जगह आश्रय लेने के लिए कह रहे हैं. कृपया दरवाजे बंद करके अपने घर के अंदर रहें. पुलिस कई स्थानों पर जांच कर रही है."

राष्ट्रपति बाइडेन को दी गई जानकारी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को घटना के बारे में जानकारी दी गई है.

लेविस्टन के मेयर कार्ल शेलीन ने कहा कि वह "शहर और लोगों के लिए दुखी हैं" और निवासियों से जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया.

लेविस्टन पब्लिक स्कूल के अधीक्षक जेक लैंगलाइस ने घोषणा की है कि जिले के स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे.

2022 के बाद से USA में बढ़े फायरिंग के मामले

रॉयटर्स के अनुसार, यह गोलीबारी कम से कम मई 2022 के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी है, जब एक बंदूकधारी ने टेक्सास के उवाल्डे में एक प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी की थी, जिसमें 19 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी.

2020 में कोविड-19 महामारी के बाद से अमेरिकी में गोलीबारी के मामले, जिसमें चार या अधिक लोगों को गोली मार दी गई थी, लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आंकड़ों के अनुसार, 2022 में कम से कम 647 ऐसी घटनाएं दर्ज की गईं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Oct 2023,08:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT