advertisement
अमेरिका (America) में छह साल के मुस्लिम बच्चे की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बच्चे की 32 वर्षीय मां पर भी हमला किया गया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने इस हमले के पीछे पीड़ितों के मुस्लिम होने और इजरायल और हमास युद्ध (Israel Hamas War) को वजह बताया है. वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना की निंदा की है और कहा कि अमेरिका में नफरत की कोई जगह नहीं है.
घटना 14 अक्टूबर की है. अमेरिका के इलिनोइस में एक 71 साल के मकान मालिक ने अपने घर में रहनेवाले किरायेदार पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सात इंच के चाकू से बच्चे पर 26 बार वार किया. जिसके बाद घायल बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, उसकी मां गंभीर रूप से घायल है. मामले में मकान मालिक पर हत्या का केस दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार, सीएआईआर के शिकागो कार्यालय के प्रमुख अहमद रेहब ने पीड़ित महिला के हवाले से बताया "मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया और उसका गला घोंटने का प्रयास किया और कहा, 'तुम मुसलमानों' को मरना होगा." अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, महिला मकान मालिक से लड़ते हुए 911 पर कॉल करने में कामयाब रही.
पुलिस मौके पर पहुंची तो बेडरूम में महिला और बच्चे को घायल पाया. दोनों पीड़ितों की छाती, धड़ और ऊपरी अंगों पर चाकू के कई घाव थे." बयान में यह कहा गया है कि शव परीक्षण के दौरान सात इंच के ब्लेड वाला चाकू लड़के के पेट से निकाला गया.
घटना को लेकर व्हाइट हाउस से प्रेस रिलीज जारी किया गया. जिसके अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा...
इधर, डेमोक्रेटिक इलिनोइस राज्य के प्रतिनिधि और फिलिस्तीनी -मेरिकी अब्देलनासिर रशीद ने कहा, "यह सीधे तौर पर फिलिस्तीनियों के साथ क्रूरता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)