advertisement
अमेरिका में कोरोना (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन Omicron के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के नए मामलों ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, नए कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 5,10,000 हो गई है.
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश में महामारी की शुरुआत के बाद से यह एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है.
वहीं सोमवार, 27 दिसंबर को अमेरिका में कुल 512,553 नए मामले सामने आए थे और 1,762 लोगों की मौत हुई थी.
न्यूयॉर्क टाइम्स डेटाबेस के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना महामारी के मामले अपने सात-दिवसीय औसत 248,209 केस से बढ़कर मंगलवार को 267,000 से ऊपर रहा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह 18 जनवरी 2021 के बाद का उच्चतम आंकड़ा है. वाशिंगटन, डीसी, मैरीलैंड और वर्जीनिया में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
वाशिंगटन ने पिछले दो हफ्तों में लगभग 1,000 प्रतिशत अधिक नए मामले दर्ज किए और 24 दिसंबर से 9,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए.
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में महामारी की शुरुआत के बाद से 75 लाख से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, 23 दिसंबर तक देश भर में कुल 75,65,416 बच्चों में कोविड -19 मामले सामने आए थे. बच्चों ने सभी पुष्ट मामलों में से 17.4 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जनसंख्या में प्रति 100,000 बच्चों पर कुल दर 10,052 है.
ब्रिटेन भी ओमिक्रॉन ने कहर बरपा रखा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 129,471 नए केस सामने आए हैं. एक हफ्ते में करीब 7,63,295 लोग संक्रमित हुए हैं. 25 दिसंबर को 113,628 नए मामले, 26 दिसंबर को 107,468 और 27 दिसंबर को 98,515 नए संक्रमण दर्ज किए गए थे.
भारत में भी ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं इस बीच, पूरे देश में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है. जबकि 241 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 21 राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए हैं, देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारों ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं.
दिल्ली में गैर-जरूरी सामान और सेवाएं बेचने वाली दुकानों और मॉल को ऑड-ईवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. रेस्टोरेंट को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी, जबकि बार को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता पर खुले रहने की अनुमति होगी. आवश्यक श्रेणियों को छोड़कर प्राइवेट ऑफिस 50% कर्मचारियों के साथ काम करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)