Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टॉयलेट पेपर से लेकर टूथपेस्ट तक का पैसा चुकाते हैं ओबामा

टॉयलेट पेपर से लेकर टूथपेस्ट तक का पैसा चुकाते हैं ओबामा

ओबामा ने कहा कि वह अक्सर बटुआ नहीं रखते लेकिन व्हाइट हाउस में वो और उनका परिवार टेक्सपेयर्स के पैसे से नहीं रहते.

द क्विंट
दुनिया
Published:
अपनी बेटियों मालिया और साशा के साथ बराक ओबामा. (फोटो: Twitter/<a href="https://twitter.com/BarackObama">@BarackObama</a>)
i
अपनी बेटियों मालिया और साशा के साथ बराक ओबामा. (फोटो: Twitter/@BarackObama)
null

advertisement

व्हाइट हाउस को जल्द ही अलविदा कहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कभी जनता के पैसे पर अपने या अपने परिवार के खर्चे नहीं चलाए. ओबामा ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि वह टॉयलेट पेपर से लेकर टूथपेस्ट सहित अपने परिवार के सभी खर्चे उठाते हैं. उन्होंने कहा कि वह व्हाइट हाउस में टैक्सपेयर्स के पैसे खर्च कर नहीं रहते हैं.

हम व्हाइट हाउस में टॉयलेट पेपर भी खुद खरीदते हैं. आप जानते हैं, यह मुफ्त नहीं है. हर महीने के अंत में मुझे राशन का बिल मिलता है. हमारे टूथपेस्ट, ऑरेंज जूस सबका भुगतान होता है. लेकिन यह सही है कि मैं अक्सर बटुआ नहीं रखता हूं.
बराक ओबामा
अपने परिवार के साथ ओबामा. (फोटो: whitehouse.gov)

ओबामा दो साल राष्ट्रपति रहने के दौरान छुट्टियों पर भी जाते थे. इस पर ओबामा ने कहा, ''आप जानते हैं कि जब हम छुट्टियों पर जाते हैं तो लोग कहते हैं कि टैक्सपेयर के पैसे खर्च कर रहे हैं. नहीं यह सही नहीं है, असल में, मैं अपने पैसे खर्च कर रहा होता हूं.''

सिर्फ इन सर्विस के पैसे नहीं चुकाते ओबामा

अपने आखिरी इंटरव्यू में ओबामा ने सीबीएस न्यूज से कहा, ‘‘ सिर्फ एक चीज है जिस का मैंने भुगतान नहीं किया, वह है सीक्रेट सर्विस, विमान और संचार, क्योंकि मेरे पास इसका कोई आॅप्शन नहीं है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब मिशेल के साथ वक्त बिताएंगे ओबामा

पत्नी मिशेल के साथ ओबामा. (फोटो: YoutubeScreengrab)

ओबामा ने कहा कि वह अब मिशेल के साथ वक्त बिताएंगे, अभी तक दोनों काफी व्यस्त रहते थे. ओबामा ने यह भी कहा कि रोजाना के काम कैसे होते हैं, वह यह सीखना शुरु करेंगे. इसके अलावा वह सबसे पहले अलार्म लगाना बंद कर देंगे.

बराक ओबामा का राष्ट्रपति हाऊस में 20 जनवरी को आखिरी दिन है, इसके बाद वो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को सत्ता सौंप देंगे.

-इनपुट भाषा से

यह भी पढ़ें.

शिकागो में ओबामा की फेयरवेल स्पीच, गूंजे ‘4 साल और’ के नारे

ओबामा के आखिरी भाषण का पीएम मोदी वर्जन!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT