advertisement
व्हाइट हाउस को जल्द ही अलविदा कहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कभी जनता के पैसे पर अपने या अपने परिवार के खर्चे नहीं चलाए. ओबामा ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि वह टॉयलेट पेपर से लेकर टूथपेस्ट सहित अपने परिवार के सभी खर्चे उठाते हैं. उन्होंने कहा कि वह व्हाइट हाउस में टैक्सपेयर्स के पैसे खर्च कर नहीं रहते हैं.
ओबामा दो साल राष्ट्रपति रहने के दौरान छुट्टियों पर भी जाते थे. इस पर ओबामा ने कहा, ''आप जानते हैं कि जब हम छुट्टियों पर जाते हैं तो लोग कहते हैं कि टैक्सपेयर के पैसे खर्च कर रहे हैं. नहीं यह सही नहीं है, असल में, मैं अपने पैसे खर्च कर रहा होता हूं.''
अपने आखिरी इंटरव्यू में ओबामा ने सीबीएस न्यूज से कहा, ‘‘ सिर्फ एक चीज है जिस का मैंने भुगतान नहीं किया, वह है सीक्रेट सर्विस, विमान और संचार, क्योंकि मेरे पास इसका कोई आॅप्शन नहीं है.''
ओबामा ने कहा कि वह अब मिशेल के साथ वक्त बिताएंगे, अभी तक दोनों काफी व्यस्त रहते थे. ओबामा ने यह भी कहा कि रोजाना के काम कैसे होते हैं, वह यह सीखना शुरु करेंगे. इसके अलावा वह सबसे पहले अलार्म लगाना बंद कर देंगे.
बराक ओबामा का राष्ट्रपति हाऊस में 20 जनवरी को आखिरी दिन है, इसके बाद वो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को सत्ता सौंप देंगे.
-इनपुट भाषा से
यह भी पढ़ें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)