Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान में हालात बिगड़ने के पीछे अमेरिका जिम्मेदार- इमरान खान

अफगानिस्तान में हालात बिगड़ने के पीछे अमेरिका जिम्मेदार- इमरान खान

इमरान खान ने अफगानिस्तान में अशांति के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
प्रधानमंत्री इमरान खान
i
प्रधानमंत्री इमरान खान
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वो 20 साल की लड़ाई के बाद अफगानिस्तान में अपने पीछे छोड़े जा रहे 'गड़बड़ी' को पाकिस्तान पर थोपना की कोशिश कर रहा है.

वाशिंगटन पाकिस्तान को तालिबान पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए एक शांति समझौता करने को लेकर दबाव डाल रहा है क्योंकि विद्रोहियों और अफगान सरकार के बीच बातचीत रुक गई है, और अफगानिस्तान में हिंसा तेजी से बढ़ी है.

इमरान खान ने साधा निशाना

इमरान खान ने इस्लामाबाद में अपने घर पर विदेशी पत्रकारों से कहा,

"पाकिस्तान को किसी तरह इस गड़बड़ी को सुलझाने के संदर्भ में ही उपयोगी माना जाता है, जो 20 साल बाद सैन्य समाधान खोजने की कोशिश में पीछे छूट गया था."

2001 से ही अफगानिस्तान में है अमेरिकी सेना

2001 में तालिबान सरकार को गिराने के 20 साल बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका 31 अगस्त 2021 तक अपनी सेना को हटा देगा. लेकिन, जैसे ही संयुक्त राज्य अमेरिका जाता है, तालिबान आज किसी भी समय की तुलना में अधिक क्षेत्र को नियंत्रित कर रहा है. काबुल और कई पश्चिमी सरकारों का कहना है कि विद्रोही समूह के लिए पाकिस्तान के समर्थन ने उसे युद्ध का सामना करने की अनुमति दी है.

अमेरिका का सहयोगी होने के बावजूद तालिबान को समर्थन देने का आरोप लंबे समय से वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच एक गंभीर मुद्दा रहा है. हालांकि पाकिस्तान तालिबान का समर्थन करने से इनकार करता है.

खान ने कहा कि इस्लामाबाद अफगानिस्तान का पक्ष नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि अमेरिकियों ने फैसला किया है कि भारत अब उनका रणनीतिक साझेदार है, और मुझे लगता है कि इसलिए अब पाकिस्तान के साथ व्यवहार करने का एक अलग तरीका है."

पाकिस्तान और भारत शुरू से एक दूसरे के विरोधी रहे हैं और तीन युद्ध लड़ चुके हैं. दोनों के संबंध ठीक नहीं हैं और वर्तमान में उनके बीच न्यूनतम राजनयिक संबंध हैं.

अफगानिस्तान में राजनीतिक समझौता मुश्किल

इमरान खान ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में अफगानिस्तान में राजनीतिक समझौता मुश्किल दिख रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि हमने तालिबान नेताओं को समझाने की कोशिश की. खान ने तालिबान नेताओं के हवाले से कहा, " शर्त यह है कि जब तक अशरफ गनी है, हम (तालिबान) अफगान सरकार से बात नहीं करेंगे." तालिबान के बीच शांति वार्ता, जो गनी और उनकी सरकार को अमेरिकी कठपुतली के रूप में देखते हैं, और काबुल-नामांकित अफगान वार्ताकारों की एक टीम ने पिछले सितंबर में बातचीत शुरू की थी, लेकिन कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं हुई है.

तालिबान की प्रगति के खिलाफ अफगान बलों का समर्थन करने के लिए अमेरिकी सेना ने हवाई हमलों का उपयोग करना जारी रखा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि 31 अगस्त के बाद भी ऐसा समर्थन जारी रहेगा.

खान ने कहा कि पाकिस्तान ने "यह बहुत स्पष्ट कर दिया है" कि वह कोई अमेरिकी सैन्य ठिकाना नहीं चाहता है, अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से बाहर निकल जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT