Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका-रूस में बढ़ी तकरार,पुतिन ने राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा

अमेरिका-रूस में बढ़ी तकरार,पुतिन ने राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी दूतावास के 755 कर्मियों को रूस छोड़ देने का आदेश दिया है.

द क्विंट
दुनिया
Updated:


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी दूतावास के 755 कर्मियों को रूस छोड़ देने का आदेश दिया है.
i
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी दूतावास के 755 कर्मियों को रूस छोड़ देने का आदेश दिया है.
(फोटो: Reuters)

advertisement

अमेरिका और रूस के रिश्तों में कड़वाहट काफी बढ़ गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को अपने राजनयिकों को रूस से हटाने के लिए कहा है. पुतिन ने अमेरिकी दूतावास के 755 कर्मियों को रूस छोड़ देने का आदेश दिया है. अमेरिकी सीनेट ने रूस पर प्रतिबंधों को लेकर नया बिल पास किया था, जिसके बाद रूस ने यह कदम उठाने का फैसला किया है.

रविवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा-

अमेरिकी दूतावास और उससे जुड़े दूसरे ऑफिस में करीब एक हजार से अधिक लोग अभी भी काम कर रहे हैं. और यह लोग अपने कामकाज को तुरंत रोक दें. अमेरिका से रिश्तों में सुधार के लिए हमने कोशिश की, काफी इंतजार किया. हमें उम्मीद थी कि हालात बेहतर होंगे. लेकिन लगता नहीं है कि हालात बदलेंगे.

वहीं, रूस की ओर से अमेरिकी दूतावास के लोगों को मॉस्को समर हाउस और अन्य सुविधा लेने पर भी रोक लगा दी गई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को रूस पर प्रतिबंधों को लेकर नया बिल पास किया था. रूस पर यह कार्रवाई साल 2016 में हुए अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने और 2014 में यूक्रेन में रूस की दखलंदाजी को लेकर की गई थी.

रूस के विदेश मंत्रालय ने पहले ही अमेरिका से मांग की थी कि रूस में सितंबर तक राजनयिकों की संख्या कम कर 455 तक करे. इतने ही रूसी राजनयिक अमेरिका में हैं.

अब देखना होगा कि इस मामले में अमेरिका की ओर से क्या कदम उठाया जाता है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jul 2017,08:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT