Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 पाक को करारा झटका, अमेरिका ने कहा- कश्मीर भारत का आंतरिक मामला

पाक को करारा झटका, अमेरिका ने कहा- कश्मीर भारत का आंतरिक मामला

पाकिस्तान ने कश्मीर पर भारत की कार्रवाई को गलत बताते हुए भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया था.

भाषा
दुनिया
Published:
जम्‍मू-कश्मीर में अभी भी तनाव बरकरार है  (फोटो: PTI)
i
जम्‍मू-कश्मीर में अभी भी तनाव बरकरार है (फोटो: PTI)
null

advertisement

आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर हिंसा पर भारत की कार्रवाई को गलत बताने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है. इस मामले में अमेरिका ने कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और सभी पक्षों को कश्मीर घाटी में भड़के तनाव का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए.

अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने कश्मीर में भारतीय बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरें देखी हैं और हम हिंसा से चिंतित हैं. हम सभी पक्षों को शांतिपूर्ण समाधान ढूंढने की दिशा में काम करने को प्रोत्साहित करते हैं.’’

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर भारत से बात नहीं की है, क्योंकि यह भारत का आंतरिक मामला है.

कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र की चिंता

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी कश्मीर में पैदा हुए तनाव को लेकर चिंता जताई है. मून के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान चिंता जाहिर की.

स्टीफन दुजारिक ने पाकिस्तान के एक पत्रकार की उस टिप्पणी को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि दक्षिणी सूडान में हालात पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान मून ने कश्मीर के मुद्दे को दरकिनार कर दिया. 

महासचिव ने इस मुद्दे को वैसे ही नहीं उठाया, जैसे कि उन्होंने दुनिया में बहुत सारे महत्वपूर्ण मुद्दों को नहीं उठाया. इसका यह मतलब नहीं कि उन्होंने किसी चीज को दरकिनार कर दिया है.
स्टीफन दुजारिक, प्रवक्ता (संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून)

गौरतलब है कि भारत भी पाकिस्तान को चेता चुका है कि वह अपने पड़ोसियों के आंतरिक मामलों में दखल न दे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT