Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाफिज पर अमेरिका की दो टूक, इस आतंकवादी को गिरफ्तार करो वरना...

हाफिज पर अमेरिका की दो टूक, इस आतंकवादी को गिरफ्तार करो वरना...

अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि वह  हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करे

द क्विंट
दुनिया
Updated:
व्हाइट हाउस ने आतंकी हाफिज सईद की रिहाई पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई
i
व्हाइट हाउस ने आतंकी हाफिज सईद की रिहाई पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

पाकिस्तान ने भले ही आतंकी सरगना हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा कर दिया हो, लेकिन उसके इस कदम से अमेरिका की भौहें तन गयी हैॆ. यही वजह है कि हाफिज की रिहाई के बाद व्हाइट हाउस ने आधिकारिक बयान जारी कर अपनी नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है.

अमेरिका की चिंता और चेतावनी

व्हाइट हाउस ने कहा है कि हाफिज सईद का रिहाई से छूटना, पाकिस्तान की तरफ से उसके खिलाफ कार्रवाई करने और मुकदमा चलाने की नाकामयाबी को साफ तौर पर जाहिर करता है. अपनी धरती को आतंकवादियों के लिए पनाहगाह नहीं बनने देने और अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात करने वाले पाकिस्तान ने हाफिज सईद को रिहा कर बहुत ही चिंताजनक संकेत दिए है. अमेरिका ने कड़े शब्दों में कहा कि सईद की रिहाई की खबरें परेशान करने वाली है.

अमेरिका ने <b>लश्कर-ए-तैयबा</b> के नेता हाफिज सईद से नजरबंदी हटाए जाने की भर्त्सना करता है और पाकिस्तान से मांग करता है कि वह तुरंत उसकी गिरफ्तारी करे. सईद की रिहाई पाकिस्तान के इस दावे को भी झुठलाती है कि वह अपनी धरती से आतंकवाद को संरक्षण नहीं देगा. अगर पाकिस्तान सईद को लेकर कोई कदम नहीं उठाता है और उसे उसके गुनाहों की सजा नहीं देता है तो यह भविष्य में पाकिस्तान की छवि पर बेहद खराब असर डालेगा. ट्रंप प्रशासन सईद की रिहाई को लेकर होने वाले असर पर नजर रख रहा है.”
सारा सांडर्स, प्रेस सचिव, व्हाइट हाउस &nbsp;
हाल ही में हाफिज की नजरबंदी खत्म कर दी गई थी(फोटो: रॉयटर्स)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
व्हाइट हाउस के बयान में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप की दक्षिण एशिया पॉलिसी में साफ है किअमेरिका, पाकिस्तान के साथ एक रचनात्मक रिश्ते की उम्मीद करता है, लेकिन पाकिस्तान की जमीन पर अड्डा जमाए उन उग्रवादी और आतंकवादी समूहों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की भी अपेक्षा रखता है जो क्षेत्र के लिए खतरा हैं.  सईद की रिहाई गलत दिशा में बढ़ाया गया कदम है. पाकिस्तान सरकार के पास अब हाफिज सईद को गिरफ्तार और आरोपित कर बिना भेदभाव के सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के प्रति गंभीरता प्रदर्शित करने का एक मौका है.

अमेरिका के इस कड़े रुख के बाद अब देखना ये होगा कि पाकिस्तान अमेरिका की चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है. बता दें कि अमेरिका ने हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Nov 2017,01:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT