advertisement
अमेरिका के वॉशिंगटन में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें अमेरिकी सैनिक भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाते हुए नजर आए. अमेरिकन आर्मी के बैंड ने भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई, जिसका एक वीडियो सामने आया है. दरअसल अमेरिका के वॉशिंगटन में भारत और अमेरिका का संयुक्त युद्ध अभ्यास चल रहा था. जिसके अंतिम दिन अमेरिकी सैनिकों ने भारत के राष्ट्रगीत जन-मन-गण की धुन बजाई.
भारत और अमेरिका की सेना के बीच ये युद्ध अभ्यास 5 सितंबर को शुरू हुआ था. 18 सितंबर तक चलने वाले इस युद्ध अभ्यास में दोनों सेनाओं ने अपने अनुभव और ऑपरेशन को अंजाम देने के तरीके शेयर किए.
इससे पहले अमेरिकन आर्मी का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वो असम रेजीमेंट के एक गीत पर झूमते हुए दिख रहे हैं. यह गीत राइफलमैन बदलूराम पर बनाया गया है. जिसके बोल हैं- 'बदलूराम का बदन जमीन के नीचे है'... वीडियो में अमेरिका की आर्मी के जवान तालियां बजाते हुए इस गाने पर झूमते नजर आए.
बदलूराम की मौत दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हो गई थी. अपनी मौत के बाद भी बदलूराम रेजिमेंट की मदद करते रहे. दरअसल, बदलूराम की मौत के बाद भी क्वार्टर मास्टर उनका नाम लिस्ट से काटना भूल गए और जिंदा जवानों की लिस्ट में उनका नाम शामिल रहा.
उनके नाम का राशन आता रहा. एक समय ऐसा आया कि विश्व युद्ध के दौरान जापान ने जवानों के खाने की सप्लाई काट दी. ऐसे वक्त में बदलूराम के हिस्से के आए राशन से कई जवानों को नई जिंदगी मिली. इसलिए उनकी शहादत के बाद ये गाना बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)