advertisement
अमेरिकी नौसेना ने अपने पायलट और दूसरे अधिकारियों के लिए 'अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट' (यूएफओ) के साथ मुठभेड़ को लेकर नई गाइडलाइंस का एक प्रपोजल तैयार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बिना नजर आने वाली किसी चीज को जानने और उसे नष्ट करने को लेकर औपचारिक प्रक्रिया बनाने में एक नया कदम है.
नेवी के एक बयान का हवाला देते हुए पोलटिको न्यूज ने बुधवार को दावा किया, "पिछले कुछ सालों से सैन्य ठिकानों और हवाई अंतरिक्ष क्षेत्रों पर अज्ञात विमानों की एंट्री को लेकर रिपोर्ट मिल रही हैं. सुरक्षा को लेकर नेवी और यूएस एयरफोर्स ने इन रिपोर्टों को गंभीरता से लिया है और हर एक जानकारी की जांच की है."
इसी के मद्देनजर, नौसेना उस सिस्टम को अपडेट कर रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध चीज की रिपोर्ट सीधे जानकार अधिकारी के पास भेजी जा सकती है.
सीएनएन को एक अधिकारी ने कहा कि नई नीति से पता चलेगा कि कैसी घटनाओं की रिपोर्टिग की जाती है और क्या अन्य रडार और डाटा एकत्रित किए जाते हैं, जिन्हें सेना लंबे समय तक अध्ययन के लिए अपने पास रख सकती है. हालांकि, इसी बीच एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि हाल ही के कुछ दृश्य पश्चिमी अमेरिका में परीक्षण के तहत बेहद गोपनीय हैं.
नेवी के वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने कांग्रेस को ये जानकारी दी कि इन घटनाओं से पहले ही जनता का ध्यान इस और आकर्षित हुआ है. चीजों को साफ करने के लिए पेंटागन ने पहले से ही इस तरह के कार्यक्रमों पर खर्च किया है. लेकिन साल 2012 में 'एडवांस एयरोस्पेस थरेट' नाम के कार्यक्रम को बंद कर दिया गया था.
पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी लुइस एलिंगोंडो ने उस कार्यक्रम का नेतृत्व किया और जब ये खत्म हो गया तो विरोध के चलते इस्तीफा दे दिया. साल 2017 में उन्होंने सीएनएन को बताया, "बहुत ही आकर्षक सबूत हैं कि हम अकेले नहीं हो सकते."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)