advertisement
रूस (Russia) की अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि अमेरिका (America) के नए प्रतिबंधों में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) पर हमारे सहयोग को खत्म करने की क्षमता है. वर्तमान में चार नासा (NASA) अंतरिक्ष यात्री, दो रूसी अंतरिक्ष यात्री और एक यूरोपीय अंतरिक्ष यात्री वहां बोर्ड पर काम कर रहे हैं.
रोस्कोस्मोस के महानिदेशक दिमित्री रोगोजिन ने ट्विटर पर कहा कि "राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को नए प्रतिबंधों की घोषणा की है कि उनके (रूस के) एयरोस्पेस इंडस्ट्री को और अंतरिक्ष प्रोग्राम के गौरव को ठेस पहुंचाई जाएगी"
सीएनएन के अनुसार नासा के एक प्रवक्ता का कहना है कि यह "अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के काम को वो अपने सभी अंतरराष्ट्रीय पार्टनर्स के साथ जारी रखेंगे भले ही वो रूस का रोस्कोसमोस हो."
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन का हिस्सा रूस और अमेरिका सहित जापान, कैनेडा और यूरोप का भी है और ये दो सेक्शन में बंटे हैं एक अमेरिका है और दूसरा रूस. साथ ही साथ ये दोनों सेक्शन एक दूसरे के बिना काम नहीं कर सकते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)