Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रोजन शील्ड:इंटरनेशनल ऑपरेशन में 700 छापे,800 ड्रग्स तस्कर अरेस्ट

ट्रोजन शील्ड:इंटरनेशनल ऑपरेशन में 700 छापे,800 ड्रग्स तस्कर अरेस्ट

FBI ने ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस के साथ मिलकर AN0M इंक्रिप्टेड ऐप बनाया और क्रिमिनलों के 2.7 करोड़ मैसेज प्राप्त किए

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड  में अब तक 800  गिरफ्तारियां  </p></div>
i

ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड में अब तक 800 गिरफ्तारियां

(फोटो-अलटर्ड बाई द क्विंट)

advertisement

वैश्विक स्तर पर 16 देशों और FBI, Europol जैसी लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों ने साथ मिलकर ऑर्गनाइज्ड क्राइम के खिलाफ बहुत बड़ी सफलता पायी है. AN0M इंक्रिप्टेड ऐप का इस्तेमाल करते हुए इन सारी ऐजेंसियों ने ट्रोजन शील्ड नाम के इस ऑपरेशन में अब तक 800 से ज्यादा गिरफ्तारियां कर ली हैं.

Europol ने मंगलवार को ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड की सफलता को वैश्विक स्तर पर ऑर्गनाइज्ड क्राइम के खिलाफ बड़ी उपलब्धि बताया. Europole के डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर Jean-Philippe Lecouffe ने कहा कि "यह इंफोर्समेंट ऑपरेशन अपने वैश्विक परिणामों के कारण असाधारण है".

ऑपरेशन में साझेदार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम को भारी झटका दिया है, जिसकी गूंज पूरी दुनिया में होगी. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस(AFP) के कमिश्नर रीस कर्शाव और ऑस्ट्रेलिया में FBI के लीगल अधिकारी एंथोनी रस्सो भी मौजूद थे.

AN0M ऐप और ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड

2019 में ही अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस के साथ मिलकर एक ऐसा इंक्रिप्टेड ऐप बनाया था, जिसे ऑर्गनाइज्ड क्राइम में संचार माध्यम के रूप में फैलाकर अंदरूनी जानकारी ली की जा सके.

सबसे पहले क्राइम वर्ल्ड में पहले से मौजूद इंक्रिप्टेड संचार प्लेटफार्मों को विभिन्न एजेंसियों ने समाप्त करना शुरू किया. जैसे जुलाई 2020 में EncroChat इंक्रिप्टेड प्लेटफार्म को फ्रांस और नीदरलैंड के ऑपरेशनल टास्क फोर्स ने खत्म कर दिया. इसी तरह 2021 में SKY ECC कम्युनिकेशन सर्विस टूल को बेल्जियम,फ्रांस और नीदरलैंड के लॉ एजेंसी ने खत्म कर दिया. इंक्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफार्म के अभाव में जब ऑर्गनाइज क्राइम को इसकी कमी महसूस हो रही थी तभी FBI और AFP ने अपने अंडरकवर एजेंटों के माध्यम से अपने बनाए इंक्रिप्टेड ऐप AN0M को क्राइम वर्ल्ड में फैला दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिर जब क्रिमिनलों ने इस ऐप का इस्तेमाल अपने ग्लोबल ऑर्गनाइज्ड क्राइम, ड्रग ट्रैफिकिंग, मनी लॉन्ड्रिंग ऐसे अपराधों के लिए करना शुरू किया, तो इसकी हर जानकारी FBI, Europol और इन 16 देशों के एजेंसियों को मिलने लगी. 18 महीने में AN0M पर 2.7 करोड़ मैसेज प्राप्त किए गए और उसके इस्तेमाल से ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड चलाते हुए 16 देशों में पिछले कुछ दिनों के अंदर ही 800 गिरफ्तारियां, 700 घरों पर छापे, 8 टन कोकीन, 22 टन गांजा, 2 टन सिंथेटिक ड्रग्स, 250 हथियार, 55 लग्जरी गाड़ियां और विभिन्न मुद्राओं में 48 मिलियन डॉलर की करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी जब्त की गई है.

(स्रोत-Europol)

ऑपरेशन को उजागर क्यों किया गया?

ज्यादा विस्तार में बताएं बिना ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस के कमिश्नर रीस कर्शाव ने कहा कि इस ऑपरेशन का एक लीगल टाइमफ्रेम था, जिसके अंदर इसे पूरा करना जरूरी था. ऑपरेशन की वैधानिकता के बारे में बोलते हुए उन्होंने रिपोर्टरों को बताया कि एजेंसी ने टेलीकम्युनिकेशन एंड अदर लेजिसलेशन अमेंडमेंट एक्ट 2018 और FBI के लीगल अथॉरिटी का प्रयोग किया है.

ऑपरेशन में कौन-कौन से देश रहे शामिल

Europol के प्रेस रिलीज के मुताबिक इस ऑपरेशन में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, डेनमार्क ,इस्टोनिया, फिनलैंड ,जर्मनी, हंगरी, लिथुआनिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड ,नार्वे, स्वीडन ,UK और अमेरिका को मिलाकर 16 देश शामिल थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jun 2021,09:02 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT