advertisement
कोरोना वायरस महामारी पर दुनिया की प्रमुख आवाजों में से एक, अमेरिका के टॉप मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फाउची ने भारत में कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन की सलाह दी है. डॉ. फाउची का कहना है कि इससे इस मुश्किल समय में तत्काल कदम उठाने के लिए समय मिलेगा. उन्होंने साथ ही तत्काल लोगों के वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के चीफ मेडिकल एडवाइजर, डॉ. फाउची ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है और हालात को सही करने के लिए कुछ तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. डॉ. फाउची ने कहा,
डॉ. फाउची ने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि छह महीने के लिए लॉकडाउन की जरूरत नहीं है, कुछ समय के लिए लॉकडाउन भी संक्रमण की साइकिल को रोक सकता है. डॉ. फाउची ने कहा कि कुछ हफ्तों के लॉकडाउन से संक्रमण की रोकथाम पर असर पड़ेगा और इससे तैयारी के लिए भी ज्यादा समय मिल जाएगा.
डॉ. फाउची के भारत को सुझाव:
डॉ. फाउची ने कहा कि दूसरे देशों को भारत की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “मुझे ये देखकर बहुत खुशी हुई कि अमेरिका ऑक्सीजन, पीपीई में भारत की मदद कर रहा है. लेकिन हमें दूसरे देशों को भी भारत की मदद के लिए तैयार करना होगा, क्योंकि भारत पिछली कई आपदाओं में दूसरे देशों की मदद करने में बहुत उदार रहा है. अब समय आ गया है कि दूसरे देश भारत की मुश्किल को दूर करने का प्रयास करें.”
डॉ. फाउची ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वो भारत के स्थिति को संभालने पर कमेंट नहीं करना चाहते, क्योंकि फिर ये एक पॉलिटिकल मुद्दा बन जाएगा और वो इसमें नहीं पड़ना चाहते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)