Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AstraZeneca वैक्सीन की कमी, 30-40 देशों के पास दूसरी डोज नहीं: WHO

AstraZeneca वैक्सीन की कमी, 30-40 देशों के पास दूसरी डोज नहीं: WHO

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया AstraZeneca वैक्सीन बना रही है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया AstraZeneca वैक्सीन बना रही है
i
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया AstraZeneca वैक्सीन बना रही है
(फोटो: IANS)

advertisement

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अधिकारियों ने कहा है कि 30 से 40 देश कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दूसरी डोज नहीं दे पाएंगे. अधिकारियों का कहना है कि ये स्थिति खासकर उन देशों के साथ होगी जो AstraZeneca वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं.

WHO डायरेक्टर जनरल के सीनियर एडवाइजर ब्रूस आइलवार्ड ने 18 जून को कहा, "कई देश ऐसे हैं जो कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का रोलआउट सस्पेंड कर रहे हैं."

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया Astrazeneca वैक्सीन बना रही है और WHO के नेतृत्व वाले COVAX प्रोग्राम के तहत वितरण कर रही है. हालांकि, अप्रैल में कोरोना की दूसरी वेव शुरू होने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने सप्लाई रोक दी थी क्योंकि उसे पहले भारत सरकार को वैक्सीन देनी पड़ी.

ब्रूस आइलवार्ड ने कहा कि सब-सहारा अफ्रीका, लातिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और नेपाल, श्रीलंका जैसे भारत के पड़ोसी भी प्रभावित हुए हैं.  

इम्यूनाइजेशन, वैक्सीन और बायोलॉजिकल डिपार्टमेंट की WHO डायरेक्टर कैथरीन ओब्रयान ने कहा, "इनमें से कई देश अपनी सप्लाई लगभग खत्म कर चुके हैं."

कैथरीन ने कहा कि 'कमजोर' वैक्सीनेशन वाले देश खराब सप्लाई से जूझ रहे हैं और इससे आबादी में विश्वास कम होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jun 2021,01:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT