Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका: मोंटाना में ट्रेन पटरी से उतरी, कम से कम 3 लोगों की मौत, 50 घायल

अमेरिका: मोंटाना में ट्रेन पटरी से उतरी, कम से कम 3 लोगों की मौत, 50 घायल

America के मोंटाना में बड़ा हादसा, फिलहाल लोगों को ट्रेन के नीचे से निकालने का काम जारी है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>एमट्रैक ने कहा कि एम्पायर बिल्डर ट्रेन की आठ बोगी शाम करीब चार बजे पटरी से उतर गईं</p></div>
i

एमट्रैक ने कहा कि एम्पायर बिल्डर ट्रेन की आठ बोगी शाम करीब चार बजे पटरी से उतर गईं

प्रतीकात्मक फोटो

advertisement

अमेरिका के राज्य मोंटाना में एक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं 50 लोग घायल हुए हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि शनिवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) में एक एमट्रैक ट्रेन- एम्पायर बिल्डर ट्रेन पटरी से उतर गई. इसके बाद बचाव दल ने तुरंत लोगों को ट्रेन से निकालने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि ट्रेन में 141 यात्रा और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे.

घायलों का इलाज जारी

ऐमट्रैक यात्री रेल सेवा ने अपने बयान में कहा,

एमट्रैक घायल यात्रियों को ले जाने और अन्य सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.

लिबर्टी काउंटी शेरिफ (Liberty County Sheriff) कार्यालय ने भी तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टी की है. अमांडा फ्रिकेल (Amanda Frickle) जो कि हिल काउंटी (Hill County) मोंट (Mont) की आपदा और आपातकालीन सेवा कॉर्डिनेटर हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,

"50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. ट्रेन पश्चिम की ओर जा रही थी, तभी वह पटरी से उतर गई"

फ्रिकेल ने कहा कि छह काउंटियों के बचाव दल घटनास्थल पर काम कर रहे हैं और घायल यात्रियों के इलाज के लिए पांच अस्पताल स्टैंडबाय पर थे. राहत कार्य में कई हेलिकॉप्टरों को भी लगाया गया है.

फ्रिकेल ने कहा, "हर कोई, जो भी जिंदा है, उसे मलबे से निकाल लिया गया है."

अधिकारियों ने जीवित बचे लोगों को दो अलग-अलग जगहों पर पहुंचाया और फिलहाल लोगों की गिनती की जा रही थी. आपातकालीन रेस्पांडर्स (Emergency responders) ने लोगों को उनकी चिकित्सा आवश्यकताओं को देखने के बाद होटलों में रखने की योजना बनाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT