Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम को ‘डिवाइडर-इन-चीफ’ बताने वाले आतिश तासीर बने अमेरिकी नागरिक 

पीएम को ‘डिवाइडर-इन-चीफ’ बताने वाले आतिश तासीर बने अमेरिकी नागरिक 

तासीर ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिल गई है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
 तासीर ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिल गई है
i
तासीर ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिल गई है
(फोटो altered by the quint )

advertisement

भारत सरकार के लेखक और पत्रकार आतिश अली तासीर का ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड रद्द करने के महीनों बाद, उन्होंने ट्विटर पर एक अहम ऐलान किया है, तासीर ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिल गई है. गृह मंत्रालय ने OCI रद्द करने की वजह ये बताई थी कि तासीर ने पिता के पाकिस्तानी मूल के होने की बात 'छिपाई' थी.

आतिश अली तासीर ने अमेरिकी नागरिकता मिलने का ऐलान करने के साथ उन्होंने OCI कार्ड रद्द किए जाने का जिक्र भी किया.

लोअर मैनहेटन में एक शपथ-ग्रहण समारोह में, मैं अमेरिकी नागरिक बन गया हूं. मोदी सरकार के भारत में मेरा स्टेटस छीनने के एक साल से कम समय में इस महान देश का हिस्सा बन कर खुशी हो रही है. मैं नवंबर में पहली बार वोट करने की उम्मीद कर रहा हूं. 
आतिश अली तासीर, लेखक और पत्रकार

रद्द हुआ था OCI कार्ड

भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पूर्व पाकिस्तानी नेता सलमान तासीर के बेटे हैं. आतिश पिछले साल मई में पहली बार सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने टाइम्स मैगजीन के लिए एक आर्टिकल लिखा और उसमें पीएम नरेंद्र मोदी को 'डिवाइडर-इन-चीफ' बताया. उनके इस लेख पर काफी विवाद हुआ था और बीजेपी के कई नेताओं ने आतिश तासीर की आलोचना की थी.

इसके बाद नवंबर में तासीर के OCI कार्ड रद्द होने की खबर आई थी. इसे उनके टाइम्स के आर्टिकल से जोड़ के देखा जाने लगा था. हालांकि, गृह मंत्रालय ने बताया था कि पत्रकार आतिश अली तासीर ने सरकार से ये जानकारी छिपाई थी कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के थे. बताया गया कि भारत सरकार किसी ऐसे व्यक्ति को OCI कार्ड जारी नहीं करती, जिसके माता-पिता पाकिस्तानी हों. 

OCI कार्ड भारतीय मूल के विदेशी लोगों को दिया जाता है. जो उन लोगों को भारत में आने, रहने और काम करने का अधिकार देता है. लेकिन उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT