Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जीवन के विकल्प और उनके नतीजे- 18 जुलाई को स्वामी पार्थसारथी रखेंगे अपनी बात

जीवन के विकल्प और उनके नतीजे- 18 जुलाई को स्वामी पार्थसारथी रखेंगे अपनी बात

Live By Choice, Not By Chance: स्वामी पार्थसारथी का विशेष वर्चुअल लेक्चर

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>स्वामी पार्थसारथी</p></div>
i

स्वामी पार्थसारथी

(फोटो: वेदांत लाइफ इंस्टीट्यूट)

advertisement

स्वामी जी के नाम से मशहूर दार्शनिक और वक्ता स्वामी पार्थसारथी 18 जुलाई को 'Live By Choice, Not By Chance' टाइटल के तहत अपने फॉलोवर्स के सामने वर्चुअली अपनी बात रखने वाले हैं. इस सत्र के दौरान स्वामीजी जिंदगी के अलग-अलग पहलू में किसी शख्स द्वारा चुने जाने वाले विकल्पों और उनके नतीजों का विश्लेषण करेंगे.

कार्यक्रम 18 जुलाई को शाम साढ़े बजे से होगा. इस दौरान स्वामीजी दुनिया भर के लोगों के सामने एक घंटे तक अपनी बात रखेंगे. लेक्चर के लिए रजिस्टर यहां करें - https://bit.ly/LivebyChoiceNotbyChance-60

स्वामी पार्थसारथी को भारत के प्राचीन "वेदांत" दर्शन का बड़ा अध्येता और प्रचारक माना जाता है. उन्होंने वेदांत के शोध और प्रचार में सात दशक दिए हैं. 94 साल की उम्र में भी वे दुनियाभर के लोगों को खुशहाली और शांति की शिक्षा देने में लगे हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें स्वामी पार्थसारथी अपने शिपिंग के व्यवसाय को छोड़कर दर्शन के क्षेत्र में आए थे. उन्होंने कई डिग्रियां ली हैं. वेदांत दर्शन पर दिए उनके सेमिनार और लेक्तर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जगह बनाते रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jul 2021,11:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT