advertisement
आतंक का सबसे बड़ा नाम अबू बकर बगदादी मारा जा चुका है. अमेरिकी सेना ने एक खास ऑपरेशन के तहत उसे मौत के घाट उतारा. लेकिन ये ऑपरेशन एक और वजह से भी खास था. इस ऑपरेशन का नाम अमेरिका की एक लड़की "कायला म्यूलर" के नाम पर रखा गया था. ये वही लड़की है जो कई महीनों तक बगदादी की कैद में रही और उस दरिंदे ने उसका कई बार रेप भी किया.
बगदादी को शायद ही इस बात का अंदाजा रहा हो कि जिस लड़की के साथ वो दरिंदगी कर रहा है, उसी का नाम उसका काल बनकर आएगा. अमेरिकी सेना ने बगदादी के खात्मे से पहले ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन कायला' रखा. यह उस अमेरिकी लड़की को अमेरिका की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि थी.
बगदादी की मौत के बाद कई तरह के दावे सामने आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में इराकी रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया है- इराकी खुफिया एजेंसियों को लंबे समय से बगदादी की तलाश थी. इन एजेंसियों को फरवरी 2018 में बगदादी के एक सहयोगी से उसके ठिकानों और आवाजाही से संबंधित बड़ी जानकारी मिली थी.
इस्माइल अल-इथावी नाम के बगदादी के इस सहयोगी को तुर्की ने गिरफ्तार करके इराक को सौंपा था. एक इराकी रक्षा अधिकारी ने बताया,
वहीं इस मामले पर कुर्दों की अगुवाई वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (SDF) के वरिष्ठ सलाहकार पोलट कैन के कुछ दावे भी सामने आए हैं. कैन ने कहा है कि अमेरिका के जिस ऑपरेशन के दौरान बगदादी मारा गया है, उसमें उनके ग्रुप की बड़ी भूमिका थी. कैन ने दावा किया है- ‘’बगदादी तक पहुंचने वाला हमारा सोर्स उसका अंडरवियर ले आया, जिससे DNA टेस्ट किया जा सके और इस बात की पुष्टि की जा सके कि संदिग्ध व्यक्ति बगदादी ही है.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)