advertisement
बांग्लादेश पुलिस ने दावा किया है कि ढाका कैफे पर हुए हमले के ‘मास्टरमाइंड’ तमीम अहमद चौधरी और उसके 3 साथियों को शनिवार सुबह एक मुठभेड़ में मार गिराया गया है.
यह मुठभेड़ राजधानी ढाका के पास नारायणगंज इलाके में एक इमारत में हुई, जहां ये आंतकी छुपकर बैठे थे. मारा गया मास्टरमाइंड तमीम अमहद एक कनाडाई-बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, अहमद कनाडा में रहता था और 2013 में वह बांग्लादेश आया था. इस महीने के शुरू में ही पुलिस ने घोषणा की थी कि जो व्यक्ति अहमद के बारे में सूचना देगा, उसे 20 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा.
आतंकियों ने 1 जुलाई, 2016 को ढाका के पॉश इलाके गुलशन के करीब एक कैफे पर हमला किया था. जिसमें करीब 22 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें एक भारतीय लड़की तारिषी जैन भी थी. मारे गए लोगों में ज्यादातर विदेशी नागरिक थे. कैफे पर हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)