advertisement
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए इस्लामिक स्टेट के आतंकी हमलें मरने वालों में 19 साल की एक भारतीय लड़की तारिषी जैन भी शामिल थी.
तारिषी, अमेरिका की कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी में इकॉनोमिक्स की पढ़ाई कर रही थी. तारिषी के घरवालों के मुताबिक वह ढाका में एक इंटर्नशिप करने आई थी.
तारिषी के रिश्तेदारों के मुताबिक, वह शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ आतंकियों का शिकार बने रेस्टोरेंट में गई थी. पीड़ित परिवार को तारिषी की मौत के बारे में रात 3 बजे के बाद सूचना मिली. अब पीड़ित परिवार ने मृतका के शव को भारत लाने के लिए भारत सरकार से मदद की मांग की है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा है कि वह तारिषी के परिवारवालों के बांग्लादेश जाने के लिए वीजा का बंदोबस्त कर रही हैं.
खबरों के मुताबिक, ईस्टर्न बैंक लिमिटेड ने तारिषी को इंटर्नशिप प्रोग्राम में हिस्सा लेने का मौका दिया था.
तारिषी का फेसबुक प्रोफाइल बताता है कि वह बार्कले में इंटरनेशनल स्टूडेंट एसोसिएशन की सदस्या थी. उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर अपनी स्विटजरलैंड और टर्की में बिताई छुट्टियों की तस्वीर शेयर की हैं.
तारिषी के पिता संजीव जैन बीते 20 सालों से ढाका में कपड़े का बिजनेस कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)