advertisement
बांग्लादेश में आम चुनाव (Bangladesh Elections 2024) को लेकर वोट डाले जा रहे हैं. वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विपक्षी पार्टी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा "मुझे अपनी विश्वसनीयता किसे साबित करने चाहिए, उस पार्टी को जो आतंकवादी संगठन है." इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि उनका देश लोकतांत्रिक बना रहे.
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) उन दर्जनों पार्टियों में से एक है, जिन्होंने चुनाव में भाग लेने से यह कहकर इनकार कर दिया कि यह चुनाव न तो स्वतंत्र होगा और न ही निष्पक्ष.
वहीं, शेख हसीना अपनी बहन और बेटी के साथ ढाका सिटी कॉलेज में मतदान करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीएनपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा...
इसके साथ ही, उन्होंने कहा "हमारा देश संप्रभु और स्वतंत्र है...हमारी आबादी बड़ी है. हमने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार स्थापित किए हैं...मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं इस देश में लोकतंत्र कायम रहना चाहिए..."
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की तारीफ की और उन्होंने कहा...
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने चुनाव के एक दिन पहले कहा कि आम चुनाव के लिए निर्धारित मतदान में पूर्णता का अभाव है क्योंकि एक प्रमुख विपक्षी दल भाग नहीं ले रहा है, लेकिन उनके कार्यालय ने संवैधानिक निरंतरता जारी रखने के लिए सभी कदम उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि, सेना के जवानों सहित 8 लाख से अधिक कानून प्रवर्तन कर्मियों को शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)