advertisement
बीजिंग से मेलबर्न जा रहे एक विमान में सफर कर रही महिला अपने हेडफोन की बैटरी फटने से जख्मी हो गई. इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (एटीएसबी) ने बैटरी से चलने वाले हेडफोन इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए एक चेतावनी जारी की है.
एटीएसबी के अनुसार, पीड़ित महिला दुर्घटना से पहले हेडफोन पर गाने सुन रही थी. विमान में जब सभी यात्री सो रहे थे, तभी एक धमाके की आवाज सुनाई दी.
पीड़ित महिला ने अपने बयान में कहा कि इस दुर्घटना के कारण वह घायल हो गई, लेकिन विमान के कर्मचारियों ने तुरंत मदद दी.
एटीएसबी ने इस घटना के बाद बैटरी से संचालित हेडफोन इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए एक चेतावनी जारी की.
-इनपुट आईएएनएस से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)