Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन में BBC वर्ल्ड न्यूज बैन, ब्रिटेन और अमेरिका ने की निंदा

चीन में BBC वर्ल्ड न्यूज बैन, ब्रिटेन और अमेरिका ने की निंदा

बीबीसी ने कहा है कि चीन का यह कदम “निराश करने वाला” है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
i
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
(फोटो: IANS)

advertisement

ब्रिटेन के मीडिया रेग्युलेटर की ओर से यूनाइटेड किंगडम में प्रसारण के लिए चाइनीज स्टेट टेलीविजन के लाइसेंस को निरस्त करने के एक हफ्ते बाद शुक्रवार को ब्रिटिश टेलीविजन चैनल बीबीसी वर्ल्ड न्यूज को चीन में प्रसारित होने से रोक दिया गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस बात की जानकारी दी है.

चीन के नेशनल रेडियो एंड टेलीविजन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि एक जांच में पाया गया कि बीबीसी वर्ल्ड न्यूज की चीन से संबंधित रिपोर्ट्स ने गंभीर रूप से नियमों का उल्लंघन किया, खबरें ''सच्ची और निष्पक्ष'' होनी चाहिए. इसके साथ ही उसने आरोप लगाया कि बीबीसी के कवरेज ने देश के हितों को नुकसान पहुंचाया और राष्ट्रीय एकता को कमजोर किया.

एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि चीन में प्रसारण के लिए विदेशी चैनलों से जो अपेक्षाएं की जाती हैं, यह चैनल उनको पूरा नहीं करता है, इसलिए एक और साल प्रसारण के लिए इसके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

चीन के इस कदम की ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमिनिक राब और अमेरिकी विदेश विभाग ने निंदा की है, जबकि बीबीसी ने कहा कि यह “निराश करने वाला” है.

राब ने ट्वीट कर कहा है, ''मेनलैंड चीन में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज पर प्रतिबंध लगाने का चीन का फैसला मीडिया फ्रीडम में अस्वीकार्य कटौती है. चीन ने मीडिया और इंटरनेट की स्वतंत्रता पर कुछ दुनियाभर में सबसे गंभीर प्रतिबंध लगाए हैं, और यह ताजा कदम केवल दुनिया की नजर में चीन की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएगा.''

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने इस मामले पर कहा, ''यह परेशान करने वाला है कि (चीन) आउटलेट्स और प्लेटफॉर्म्स को चीन में स्वतंत्र रूप से काम करने से रोकता है, जबकि बीजिंग के नेता गलत सूचना को बढ़ावा देने के लिए विदेशों में मुफ्त और खुले मीडिया वातावरण का इस्तेमाल करते हैं.''

इससे पहले 4 फरवरी को, ब्रिटिश मीडिया रेग्युलेटर Ofcom ने चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (CGTN) के लाइसेंस को यूनाइटेड किंगडम में प्रसारण के लिए रद्द कर दिया था, क्योंकि कथित तौर पर एक जांच में पाया गया था कि लाइसेंस धारक चैनल के पास संपादकीय नियंत्रण का अभाव था और उसके संबंध चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Feb 2021,07:48 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT