advertisement
इजरायल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) सत्ता से बाहर हो चुके हैं. 12 सालों के बाद नफ्ताली बेनेट (naftali bennett) और यैर लपीद ने नेतन्याहू दौर का अंत कर दिया है. अपने समर्थकों के बीच 'किंग बीबी' के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री एक समय राजनीतिक रूप से अजेय माने जाते थे. नेतन्याहू की विरासत विवादित है क्योंकि समर्थकों के लिए वो इजरायल को छोटे से देश से एक क्षेत्रीय सुपरपावर बनाने वाले हैं, तो वहीं आलोचकों के लिए वो लोकतांत्रिक संस्थानों को खत्म करने वाले व्यक्ति.
लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि नेतन्याहू इजरायल के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. वो सत्ता से बाहर हुए हैं लेकिन उनका प्रभाव कम नहीं हुआ है.
1949 में तेल अवीव में जन्में बेंजामिन नेतन्याहू का ज्यादातर बचपन अमेरिका में बीता था. वो 18 साल की उम्र में इजरायल लौटे और कुछ सालों तक सेना में सेवाएं दीं. नेतन्याहू इजरायल की एलीट कमांडो फोर्स 'सयारेत मत्कल' के सदस्य थे और उन्होंने 1973 के युद्ध में हिस्सा लिया था.
1976 में नेतन्याहू के भाई जोनाथन की यूगांडा में एक मिशन के दौरान मौत हो गई थी. जोनाथन की मौत का नेतन्याहू परिवार पर गहरा असर हुआ था और परिवार का नाम इजरायल में लेजेंड बन गया था.
1988 में इजरायल वापस लौटने के बाद नेतन्याहू ने लिकुड से चुनाव लड़ा, जीते और डिप्टी विदेश मंत्री बने. 1996 में नेतन्याहू पहली बार प्रधानमंत्री बने. चुनाव यित्जाक राबिन और ओस्लो समझौतों के बाद हुए थे. नेतन्याहू इजरायल के सबसे यंग और देश की स्थापना के बाद पैदा हुए प्रधानमंत्री बने.
आलोचक नेतन्याहू पर इजरायली समाज को बांटने का आरोप लगाते हैं. नेतन्याहू के नेतृत्व में लिकुड को कभी भी 30-35% से ज्यादा वोट नहीं मिले हैं. हालांकि, उनकी बायोग्राफी लिखने वाले पत्रकार एंशेल फेफर कहते हैं कि 'बीबी कितने जीनियस है ये उन्हें मिलने वाले वोट नहीं, बल्कि उनके गठबंधनों से पता चलता है.'
नेतन्याहू पर अपने राजनीतिक फायदे के लिए अरब और यहूदी समुदाय के बीच खाई बनाने का भी आरोप लगता रहा है. नेतन्याहू 2018 में एक कानून लाए थे, जिसने अरब भाषा का स्तर कम कर दिया था. ये कानून वैसे तो प्रतीकात्मक ही था लेकिन इजरायल में इसे लोकतंत्र के मूल्यों को खत्म करने वाला कहा जाता है.
बेंजामिन नेतन्याहू ने 2009 में सार्वजानिक तौर पर ऐलान किया था कि वो 'कुछ शर्तों' पर इजरायल के साथ फिलिस्तीन की मौजूदगी स्वीकार करते हैं. पर बाद में नेतन्याहू इससे मुकर गए और एक इंटरव्यू में कहा, "फिलिस्तीन नहीं बनेगा."
नेतन्याहू की वेस्ट बैंक में सेटलमेंट बनाने और जेरुसलम पर यहूदी संप्रभुता की नीति की पश्चिमी देशों और मानवाधिकार संगठनों ने भरसक आलोचना की है.
ट्रंप और उनके दामाद जेरड कुशनर ने मिलकर इजरायल और उसके कई पड़ोसियों के बीच अब्राहम समझौते कराए, जिससे फिलिस्तीनी लोगों के लिए स्थिति और उलझती चली गई.
नेतन्याहू के 12 सालों के कार्यकाल में इजरायल और हमास के बीच गाजा में चार बार हिंसक विवाद हो चुका है. आखिरी बार ये मई 2021 में ही हुआ था. नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के केस चल रहे हैं, वो सत्ता से बाहर हो चुके हैं, लिकुड के नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, पर इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि नेतन्याहू की राजनीति अभी खत्म नहीं हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)