Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रमिला जयपाल चाहती हैं प्रवासियों के लिए बड़ा राहत पैकेज

प्रमिला जयपाल चाहती हैं प्रवासियों के लिए बड़ा राहत पैकेज

बाइडन सरकार अमेरिका रेस्क्यू प्लान के लिए 1900 अरब डॉलर का उपयोग करेगा 

आईएएनएस
दुनिया
Published:
 प्रमिला जयपाल
i
प्रमिला जयपाल
null

advertisement

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गईं भारतीय मूल की पहली सांसद प्रमिला जयपाल ने अप्रवासियों के लिए पूरी सुविधाओं के साथ एक बड़ी राहत पैकेज की मांग की है और साथ में जरूरतमंद कामगारों को नागरिकता दिलाए जाने का भी मार्ग प्रशस्त किया है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

द अमेरिकन बाजार ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, पिछले हफ्ते आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस की अध्यक्ष जयपाल ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रगतिशील कामों के लिए काफी अच्छा प्रयास किया है, लेकिन अमेरिकियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके द्वारा प्रस्तावित राहत पैकेज 1900 अरब डॉलर, 3000 या 4000 अरब डॉलर होनी चाहिए थी.

अमेरिका रेस्क्यू प्लान में 1900 अरब डॉलर होंगें खर्च

बाइडेन के 1900 अरब डॉलर के 'अमेरिका रेस्क्यू प्लान' में 400 अरब डॉलर का उपयोग कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए किया जाएगा, जिसमें टेस्टिंग और वैक्सीनेशन केंद्र जैसी चीजें होंगी . 1000 अरब डॉलर का फंड डायरेक्ट सपोर्ट के रूप में बांटे जाएंगे और 400 अरब डॉलर का उपयोग कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित छोटे व्यवसायों और समुदायों के लिए किया जाएगा.

डेमोक्रेट्स के उत्साह दिखाए जाने के बावजूद भी कुछ रिपब्लिकन सीनेटरों ने 2000 अरब डॉलर के प्राइस टैग पर अपना विरोध जताया, क्योंकि दिसंबर, 2020 में 900 अरब डॉलर के बिल को मंजूरी दिलाए जाने के बाद उनका मकसद इस आर्थिक राहत पैकेज को थोड़ा कम करना था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

द अमेरिकन बाजार ने प्रमिला के बयान के हवाले से कहा, "यह कोई सामान्य वक्त नहीं है। बस, हम इसे सामान्य दिखाए जाने का प्रयास कर रहे हैं."

“रिपब्लिकन पार्टी के प्रति मेरा सब्र सीमित है. वे चिंता जताते हैं और एकता व आगे बढ़ने जैसी बाते करते हैं. मगर उनकी ही पार्टी के नेता ने बगावत की थी, लेकिन फिर भी कई लोगों ने उनका समर्थन करना जारी रखा.”

प्रमिला जयपाल ने आगे यह भी कहा, "बाइडेन ने जहां से शुरुआत की है, उसे देखकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है. उन्हें अभी एक लंबा सफर तय करना है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT