advertisement
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स एक बार फिर फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं. गेट्स की संपत्ति 86 अरब डॉलर आंकी गई है और वो इस लिस्ट में लगातार चार साल से टॉप पर हैं.
बिल गेट्स के बाद दूसरे नंबर पर बर्कशेयर हैथवे के चीफ वॉरेन बफेट हैं, जिनके संपत्ति 75.6 अरब डॉलर हैं. इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 544वें नंबर पर हैं.
टॉप 10 की सूची में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस तीसरे, फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग पांचवें और ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन सातवें स्थान पर हैं.
इस सूची में शामिल अरबपतियों में 565 अमेरिका, 319 चीन और 114 जर्मनी से हैं. ट्रंप भी इस सूची में 220 स्थान गिरकर 544वें स्थान पर रहे हैं और उनकी संपत्ति 3.5 अरब डॉलर आंकी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)