advertisement
कोरोना वायरस वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) के डेवलपमेंट पर लगातार काम कर रहे माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने आगाह किया है कि महामारी के अगले चार से छह महीने काफी बुरे हो सकते हैं. बिल गेट्स और उनकी पत्नी, मेलिंडा गेट्स द्वारा शुरु किया गया संस्थान, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन अलग-अलग देशों में कोविड वैक्सीन और रिसर्च पर काम कर रहा है.
CNN को दिए इंटरव्यू में बिल गेट्स ने कहा, “दुर्भाग्य से, महामारी के अगले चार से छह महीने काफी बुरे हो सकते हैं. IHME (इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन) का अनुमान बताता है कि 2 लाख अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं. अगर हमने नियमों का पालन किया, मास्क पहना और लोगों से मिले-जुले नहीं, तो हम उन मौतों को काफी हद तक रोक सकते हैं.”
बिल गेट्स ने इससे पहले साल 2015 में महामारी का अनुमान लगाया था. गेट्स ने कहा,
एक सवाल के जवाब पर बिल गेट्स ने कहा कि वो पूर्व राष्ट्रपति, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और बराक ओबामा की तरह पब्लिक में वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, “मैं भी ऐसा करने को तैयार हूं. जब मेरा नंबर आएगा, मैं सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगवाने को तैयार हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि इससे सभी को फायदा होगा.”
अमेरिका में पिछले कुछ हफ्तों में फिर एक बार कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. अमेरिका में कोरोना वायरस के 1.6 करोड़ से ज्यादा मामले हैं. अब तक करीब 3 लाख लोगों की इस वायरस से जान जा चुकी है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है, जहां 35 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. वहीं, सबसे ज्यादा कंफर्म मामले लॉस एंजिलिस में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)