बिल गेट्स ने जब इंडिया गेट पर की ऑटो की सवारी

बिल गेट्स ने लिखा है कि मैं साल में कम-से-कम एक बार भारत आने की कोशिश करता हूं

स्मिता चंद
दुनिया
Published:
 बिल गेट्स ने इंडिया गेट पर ऑटो की सवारी की एक तस्वीर शेयर की है. (फोटो: द क्विंट)
i
बिल गेट्स ने इंडिया गेट पर ऑटो की सवारी की एक तस्वीर शेयर की है. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

दुनिया के सबसे अमीर शख्स माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने इंडिया गेट पर ऑटो की सवारी की एक तस्वीर शेयर की है. बिल गेट्स कुछ दिन पहले ही भारत दौरे पर आए थे तब वो ऑटो से इंडिया गेट का नजारा देख रहे थे. बिल गेट्स ने ट्विटर पर इंडिया गेट के पास ऑटो की सवारी करते हुए फोटो और अपने ब्लॉग का लिंक शेयर किया है.

बिल गेट्स ने लिखा है कि मैं साल में कम-से-कम एक बार भारत आने की कोशिश करता हूं, यहां हर बार नई प्रेरणा मिलती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिल गेट्स ने इंडिया इज विनिंग इट्स वॉर ऑन ह्यूमन वेस्ट टाइटल से एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें भारत के इंडिपेंडेंस डे के मौके पर मोदी की पहली स्पीच का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि एक साल पहले पीएम मोदी ने पब्लिक हेल्थ पर एक कमेंट किया, जिसके बारे में मैंने एक इलेक्टेड ऑफिशियल से सुना था, उस बयान का आज भी बड़ा असर है. मैंने किसी दूसरे नेशनल लीडर को किसी सेंसिटिव टॉपिक पर इतना खुलकर बोलते कभी नहीं सुना.

ये भी पढ़ें

बिल गेट्स ने की मोदी की तारीफ, कहा- स्वच्छ भारत अभियान है दमदार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT