advertisement
अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में मंगलवार 2 अक्टूबर को हुए बम धमाकों (Bomb Blasts) में करीब 19 लोगों के मरने और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. अफगानिस्तान (Afghanistan) के आंतरिक मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल के पास हुए दो विस्फोटों में कम से कम 19 लोग मारे गए और 43 घायल हो गए.
चश्मदीद और एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार अफगानिस्तान की राजधानी में सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के पास भी गोलियों की आवाज सुनी गई.
अंतरराष्ट्री न्यूज वेबसाइट्स पर छपी खबरों के अनुसार यह एक कार बम हमला था. जिसे काबुल के 400 बेड वाले सेना के अस्पताल के प्रवेश द्वार पर अंजाम दिया गया.
अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी संगठन ने इस हमले जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बख्तर समाचार एजेंसी ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि आईएसआईएल (आईएसआईएस) के कई लड़ाके अस्पताल में दाखिल हुए और सुरक्षा बलों से भिड़ गए. हलांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई की गई है.
न्यूज एजेंसी एएफपी (AFP) में छपी खबर के अनुसार तालिबान ने इस हमला के पीछे एक सुसाइड बॉम्बर को बताया है. आईएसआईएल (ISIL) इससे पहले भी तालिबान (Taliban) को चुनौती देते हुए अफगानिस्तान में कई बम धमाके धमाके कर चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)