advertisement
पाकिस्तान के लाहौर शहर में मॉल रोड पर ब्लास्ट में 15 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. इस धमाके में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कानून मंत्री के मुताबिक, यह एक आत्मघाती हमला हमला था.
इस बम ब्लास्ट में लाहौर के डीआईजी (ट्रैफिक) की भी मौत की खबर है.
फिलहाल हादसे की जगह पर राहत और बचाव का काम जारी है. अब तक इस धमाके की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)