advertisement
बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. देश में कंजरवेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में बोरिस जॉनसन ने विदेश मंत्री जेरेमी हंट को हरा दिया. अब बोरिस प्रधानमंत्री पद संभालेंगे. बोरिस जॉनसन को 92153 वोट मिले, जबकि हंट को सिर्फ 46,656 वोट मिले.बोरिस जॉनसन थेरेसा मे की जगह लेंगी जो ब्रेग्जिट समस्या न सुलझाने में नाकाम रहने पर इस्तीफा दे चुकी हैं.
थेरेसा मे ने ब्रेग्जिट को लेकर यूरीपीय यूनियन के साथ समझौते को पार्लियामेंट पास न कराने की वजह से इस्तीफा दे दिया था. थेरेसा मे ने उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी है.उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हमलोग अब मिलकर ब्रेग्जिट के लिए काम करेंगे. मेरी तरफ से आपको पूरा समर्थन मिलेगा
बीबीसी न्यूज के मुताबिक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जेरेमी हंट और थेरेसा मे को शुक्रिया कहा. जॉनसन ने कहा, "मैं संदेह करने वाले उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं, हमलोग इस देश में ऊर्जा भरने जा रहे हैं. हमलोग ब्रेग्जिट को पूरा करके दिखाएंगे. वह एक प्रधानमंत्री के रूप में देश के भीतर ‘कर दिखाने का जज्बा दिखाएंगे.’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बोरिस महान नेता साबित होंगे.
ये भी पढ़ें : थेरेसा मे ने जलियांवाला बाग कांड के लिए खेद जताया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)