Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान संकट पर सांसदों के सवालों का सामना करेंगे ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन

अफगानिस्तान संकट पर सांसदों के सवालों का सामना करेंगे ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन

Joe Biden और Boris Johnson ने Afghanistan पर G7 बैठक का ऐलान किया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Joe Biden और Boris Johnson ने Afghanistan पर G7 बैठक का ऐलान किया</p></div>
i

Joe Biden और Boris Johnson ने Afghanistan पर G7 बैठक का ऐलान किया

(फोटो: AP)

advertisement

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे से पश्चिमी देश हैरान और परेशान रह गए हैं. अमेरिका और NATO की सेना वापसी के बीच तालिबान का पूरे देश पर काबिज हो जाना चिंता का सबब बन गया है. अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) आलोचना झेल रहे हैं, तो ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को सवालों के जवाब देने पड़ रहे हैं. अब जॉनसन 18 अगस्त को अफगानिस्तान की स्थिति पर सांसदों के सवालों का सामना करेंगे.

प्रधानमंत्री जॉनसन ने हजारों अफगान शरणार्थियों को शरण देने की नई योजना का ऐलान कर दिया है. लेकिन 18 अगस्त को हाउस ऑफ कॉमन्स में एक दुर्लभ सत्र के दौरान उन्हें सांसदों की आलोचना और सवाल झेलने होंगे.

बोरिस जॉनसन तालिबान के कब्जे पर ब्रिटिश प्रतिक्रिया का बचाव करते और अफगानिस्तान से ब्रिटिश और अफगान नागरिकों को सुरक्षित निकालने के अभियान पर जानकारी देते नजर आ सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रिटेन की शरणार्थी योजना

यूनाइटेड किंगडम ने अफगानिस्तान से 3000 ब्रिटिश और देश की सेना के साथ काम कर चुके लगभग इतने ही अफगान नागरिकों को सुरक्षित निकालने के सैनिक काबुल भेजे हैं. ब्रिटेन के लड़ाकू सैनिक 2014 में ही अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं.

अफगानिस्तान में मानवीय आपदा बढ़ने के बाद ब्रिटेन ने अफगानिस्तान के 20,000 लोगों को यूके में शरण देने की एक नई योजना का ऐलान किया है. ये हजारों लोग दीर्घकालिक योजना के तहत ब्रिटेन में शरण पाएंगे.

पहले साल में तालिबान से भाग रहे करीब 5000 अफगानियों को ब्रिटेन में शरण दी जाएगी. इसमें महिलाओं, लड़कियों, धार्मिक और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी.

बाइडेन और जॉनसन G7 बैठक करेंगे

व्हाइट हाउस ने 17 अगस्त को बताया कि जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन ने अफगानिस्तान पर चर्चा की है और इस संकट पर G7 नेताओं की एक वर्चुअल बैठक का ऐलान किया है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "दोनों नेता अगले हफ्ते G7 नेताओं की बैठक पर राजी हुए हैं ताकि एक रणनीति और रवैये पर चर्चा हो सके."

ब्रिटेन की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया कि 'प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बाइडेन ने मानवीय संकट से बचने के लिए वैश्विक समुदाय के साथ आने की जरूरत पर जोर दिया.' बयान में कहा गया, "बोरिस जॉनसन ने 20 सालों में अफगानिस्तान में हासिल किए गए लाभ को न खोने की जरूरत पर जोर दिया."

G7 की इस साल अध्यक्षता ब्रिटेन कर रहा है. ये दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्थाओं- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका का समूह है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT