Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amazon Plane Crash: ब्राजील के अमेजन जंगल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत

Amazon Plane Crash: ब्राजील के अमेजन जंगल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत

ब्राजील के समय अनुसार करीब सुबह 3 बजे ये हदसा हुआ, जिसमें एक छोटा यात्री विमान क्रैश हो गया.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Amazon Plane Crash: ब्राजील के अमेजन जंगल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत</p></div>
i

Amazon Plane Crash: ब्राजील के अमेजन जंगल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत

(प्रतिआत्मक फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

ब्राजील (Brazil) के अमेजन वर्षावन (Amazon rainforest) में 17 सितंबर को ब्राजील के समय अनुसार करीब सुबह 3 बजे एक छोटा यात्री विमान क्रैश हो गया. अमेजन स्टेट सरकार की गवर्नर विल्सन लीमा (Wilson Lima) ने बताया की हादसें में 14 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक एम्ब्रेयर PT-SOG विमान ने मनौस से उड़ान भरी थी और जिस वक्त विमान क्रैश हुआ उस वक्त विमान भारी बारिश में उतरने का प्रयास कर रहा था, खबरों के मुताबिक यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे जो मछली पकड़ने जा रहे थे.

लीमा ने X पर लिखा , "शनिवार को बार्सिलोस में विमान दुर्घटना के शिकार हुए 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर मुझे गहरा अफसोस है."

ग्लोबो टेलीविजन नेटवर्क द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में विमान को कीचड़ में पड़ा दिखाई दे रहा है और विमान का अगला हिस्सा हरे पत्तों से ढका हुआ है. पास में ही दर्जनों लोग छाते लिए खड़े नजर आ रहे हैं.

वायु सेना के एक बयान में कहा गया है कि ब्राजीलियाई वायु सेना ने जानकारी इकट्ठा करने और दुर्घटना की जांच के लिए मनौस से दुर्घटना स्थल पर एक टीम भेजी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT