advertisement
अमेरिका की तरह ही अब ब्रिटेन ने भी 6 देशों के यात्रियों के लिए कुछ पाबंदियां लगाने का फैसला किया है. सुरक्षा को लेकर उठाए गए इस कदम के तहत इन देशों से आने वाली उड़ानों में यात्रियों को लैपटॉप, टैबलेट, डीवीडी प्लेयर और एक निश्चित आकार के मोबाइल फोन ले जाना बैन होगा.
बैन को लेकर अभी स्थिति काफी स्पष्ट नहीं है क्योंकि ये नहीं बताया गया कि ये बैन अस्थाई है या स्थाई रूप से लगाया गया है.
ब्रिटेन से पहले अमेरिका ने मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के 8 देशों से आने वाली कुछ उड़ानों में यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप और टैबलेट अपने साथ लेकर यात्रा करने पर बैन लगा दिया था.
यह भी पढ़ें- इंवाका ट्रंप को व्हाइट हाउस में मिला ऑफिस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)