Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019King Charles: ब्रिटेन के राजा चार्ल्स को कैंसर, इलाज शुरू- PM सुनक ने जाना हाल

King Charles: ब्रिटेन के राजा चार्ल्स को कैंसर, इलाज शुरू- PM सुनक ने जाना हाल

King Charles ने पिछले महीने भी बढ़े हुए प्रोस्टेट से संबंधित इलाज के लिए अस्पताल में तीन दिन भर्ती थे.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Britain king charles: ब्रिटेन के राजा चार्ल्स को कैंसर, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी</p></div>
i

Britain king charles: ब्रिटेन के राजा चार्ल्स को कैंसर, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बकिंघम पैलेस (Buckingham palace) ने सोमवार, 5 फरवरी को यह घोषणा करते हुए कहा कि ब्रिटेन (Britain) के 75 वर्षीय राजा चार्ल्स (king charles) को कैंसर हो गया है और उन्होंने उसका इलाज शुरू कर दिया है. महल ने कहा, बीमारी के परिणामस्वरूप वह अपने सार्वजनिक कर्तव्यों में देरी करेंगे. हालांकि महल ने कैंसर के प्रकार के बारे में विशेष जानकारी नहीं दी.

बकिंघम पैलेस ने अपने ब्यान में क्या कहा?

बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, "प्रोस्टेट बढ़ने पर किंग ने हाल ही में अस्पताल में जांच करवाई. जांच में कैंसर की पहचान की गई है."

महामहिम ने आज नियमित उपचार शुरू किया है, इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें सार्वजनिक गतिविधियों को स्थगित करने की सलाह दी है. लेकिन हमेशा की तरह महामहिम राज्य के व्यावसायिक और आधिकारिक कागजी काम करना जारी रखेंगे.
बकिंघम पैलेस

बयान में आगे कहा गया है कि किंग "अपनी मेडिकल टीम के तुरंत इलाज शुरू करने के लिए आभारी हैं, जो उनकी हालिया अस्पताल प्रक्रिया के कारण संभव हो सका. वह अपने इलाज के बारे में पूरी तरह से सकारात्मक हैं और जल्द से जल्द पूर्ण सार्वजनिक कर्तव्य पर लौटने के लिए उत्सुक हैं."

बकिंघम पैलेस के अनुसार, किंग चार्ल्स ने "अटकलों को रोकने के लिए और इस उम्मीद में अपने निदान को साझा करने का फैसला किया है कि यह दुनियाभर के उन सभी लोगों के लिए सार्वजनिक समझ में सहायता कर सकता है जो कैंसर से प्रभावित हैं."

PM ऋषि सुनक ने जाना किंग चार्ल्स का हाल

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने किंग चार्ल्स से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सुनक ने "एक्स" (x) पर लिखा, “महामहिम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह कुछ ही समय में पूरी ताकत से वापस आ जाएंगे. मुझे पता है कि पूरा देश उनके अच्छे होने की कामना करेगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर (Keir starmer) ने कहा, ''लेबर पार्टी की ओर से, मैं महामहिम को पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए कामना करता हूं. हम उनके शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस देखने की आशा करते हैं.''

PM मोदी ने भी जल्द ठीक होने की कामना

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "मैं भारत के लोगों के साथ मिलकर महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं."

पिछले महीने, किंग चार्ल्स ने बढ़े हुए प्रोस्टेट से संबंधित इलाज के लिए अस्पताल में तीन दिन भर्ती थे.

साल सितंबर 2022 में चार्ल्स अपनी मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 96 वर्ष की आयु में मृत्यु होने के बाद ब्रिटेन के सिंहासन पर बैठे हैं.

(इनपुट-IANS, हिंदुस्तान टाइम्स)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT