advertisement
बकिंघम पैलेस (Buckingham palace) ने सोमवार, 5 फरवरी को यह घोषणा करते हुए कहा कि ब्रिटेन (Britain) के 75 वर्षीय राजा चार्ल्स (king charles) को कैंसर हो गया है और उन्होंने उसका इलाज शुरू कर दिया है. महल ने कहा, बीमारी के परिणामस्वरूप वह अपने सार्वजनिक कर्तव्यों में देरी करेंगे. हालांकि महल ने कैंसर के प्रकार के बारे में विशेष जानकारी नहीं दी.
बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, "प्रोस्टेट बढ़ने पर किंग ने हाल ही में अस्पताल में जांच करवाई. जांच में कैंसर की पहचान की गई है."
बयान में आगे कहा गया है कि किंग "अपनी मेडिकल टीम के तुरंत इलाज शुरू करने के लिए आभारी हैं, जो उनकी हालिया अस्पताल प्रक्रिया के कारण संभव हो सका. वह अपने इलाज के बारे में पूरी तरह से सकारात्मक हैं और जल्द से जल्द पूर्ण सार्वजनिक कर्तव्य पर लौटने के लिए उत्सुक हैं."
बकिंघम पैलेस के अनुसार, किंग चार्ल्स ने "अटकलों को रोकने के लिए और इस उम्मीद में अपने निदान को साझा करने का फैसला किया है कि यह दुनियाभर के उन सभी लोगों के लिए सार्वजनिक समझ में सहायता कर सकता है जो कैंसर से प्रभावित हैं."
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने किंग चार्ल्स से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सुनक ने "एक्स" (x) पर लिखा, “महामहिम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह कुछ ही समय में पूरी ताकत से वापस आ जाएंगे. मुझे पता है कि पूरा देश उनके अच्छे होने की कामना करेगा."
ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर (Keir starmer) ने कहा, ''लेबर पार्टी की ओर से, मैं महामहिम को पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए कामना करता हूं. हम उनके शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस देखने की आशा करते हैं.''
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "मैं भारत के लोगों के साथ मिलकर महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं."
पिछले महीने, किंग चार्ल्स ने बढ़े हुए प्रोस्टेट से संबंधित इलाज के लिए अस्पताल में तीन दिन भर्ती थे.
साल सितंबर 2022 में चार्ल्स अपनी मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 96 वर्ष की आयु में मृत्यु होने के बाद ब्रिटेन के सिंहासन पर बैठे हैं.
(इनपुट-IANS, हिंदुस्तान टाइम्स)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)