advertisement
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप की मौत (Prince Philip Death) हो गई है. ड्यूक ऑफ एडिनबरा का टाइटल पाने वाले प्रिंस फिलिप 99 साल के थे. ब्रिटेन के शाही परिवार ने अपने बयान में बताया कि प्रिंस फिलिप का देहांत विंडसर कैसल में हुआ.
प्रिंस फ्लिप ने 9 अप्रैल की सुबह विंडसर कैसल में आखिरी सांस ली. शाही परिवार ने ट्विटर पर बताया है कि कुछ समय में आगे के ऐलान किए जाएंगे.
पिछले कुछ सालों से ड्यूक ऑफ एडिनबरा की सेहत खराब थी. उन्होंने 2017 में शाही कर्तव्यों से दूरी बना ली थी.
अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय बकिंघम पैलेस ने अपने बयान में कहा था कि ड्यूक को उनके डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल भेजा जा रहा है. इसके करीब एक हफ्ते बाद पैलेस ने कहा था कि ड्यूक 'संक्रमण' से लड़ रहे हैं और अस्पताल में रहेंगे.
प्रिंस फिलिप का संबंध ग्रीक और डेनिश परिवारों से था. फिलिप भारत के आखिरी वाइसराय लॉर्ड लुइस माउंटबैटन के भतीजे थे. माउंटबैटन के समय ही भारत आजाद हुआ था.
प्रिंस फिलिप की मां प्रिंसेस ऐलिस ऑफ बैटनबर्ग थीं. वो खुद एक जर्मन प्रिंसेस की वंशज थीं. फिलिप क्वीन विक्टोरिया के ग्रेट-ग्रैंडचाइल्ड भी थे.
प्रिंस फिलिप और क्वीन एलिजाबेथ की शादी को 73 साल हो चुके थे. दोनों ने जनवरी में कोविड वैक्सीन ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)