advertisement
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 95 साल के पति और ब्रिटेन के राजकुमार फिलिप शाही कामकाज से जल्द रिटायर हो जाएंगे. बकिंघम पैलेस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग ने फैसला लिया है कि वे इस साल सर्दी शुरू होने से पहले सार्वजनिक कामकाज से रिटायर हो जाएंगे. यह उनका निजी फैसला है जिसमें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पूरी सहमति है.’
प्रिंस फिलिप व्यक्तिगत तौर पर और महारानी के साथ अगस्त तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होते रहेंगे, लेकिन अब वे नए न्यौते स्वीकार नहीं करेंगे.
बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता के मुताबिक ड्यूक आॅफ एडिनबर्ग कभी-कभी चुनिंदा कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. लेकिन यह साफ है कि अब वे सक्रिय भूमिका नहीं निभाएंगे. कुछ जानकारों का मानना है कि ड्यूक ने पत्नी एलिजाबेथ के समर्थन में अपनी भूमिका में कटौती का निर्णय लिया है. उनके अनुसार महारानी अभी भी पद पर बनी रहेंगी, लेकिन वे भी अपना बोझ थोड़ा हल्का करेंगी.
प्रिंस फिलिप और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की शादी 70 साल पहले 1947 में हुई थी. प्रिंस फिलिप 10 जून, 1921 को पैदा हुए थे. अगले महीने 96 साल के हो रहे प्रिंस फिलिप दरबार की विज्ञप्ति के मुताबिक, पिछले साल 110 दिन सरकारी कामों में व्यस्त रहे. साल 2016 में वे शाही परिवार के पांचवें सबसे व्यस्त सदस्य थे. बकिंघम पैलेस ने बताया कि प्रिंस फिलिप अभी 780 से अधिक संस्थाओं के सदस्य या प्रमुख हैं और वे आगे भी इससे जुड़े रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)