advertisement
सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या के मामले में उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कथित तौर पर कंदील के भाई ने परिवार की इज्जत को मिट्टी में मिलाने के चलते 26 साल की मॉडल कंदील की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
कंदील के छोटे भाई वसीम को अपनी बहन की हत्या के आरोप में शनिवार देर रात डेरा गाजी खान से गिरफ्तार किया गया. वसीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बहन को नशीली दवा देने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार की है.
पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक, कंदील के भाई ने कहा कि उसने अपनी बहन की हत्या इसलिए की, क्योंकि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और बयान जारी कर उसने ‘बलोच’ नाम को कलंकित किया था.
उसने कहा, ‘‘ऐसा करने के पीछे मौलवी विवाद समेत दूसरे कई विवाद और भी थे. बीते महीने कंदील की मौलवी मुफ्ती अब्दुल कावी के साथ सेल्फी ने विवाद खड़ा कर दिया था. इसके बाद रएत-ए-हिलाल कमेटी ने मुफ्ती कावी की सदस्यता निलंबित कर दी थी.
कंदील के भाई वसीम ने कहा,
गौरतलब है कि शनिवार सुबह पाकिस्तानी शहर मुल्तान के मुरादाबाद में मॉडल कंदील बलोच की उनके घर पर ही गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. कंदील के पिता मोहम्मद अजीम ने दावा किया था कि मॉडल के छोटे भाई वसीम ने उसकी हत्या ‘शान’ के नाम पर की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)