advertisement
कनाडा के एक शहर, बर्नाबी ने 5 सितंबर को ‘गौरी लंकेश दिवस’ (Gauri Lankesh Day) के रूप में मनाने की घोषणा की है. बर्नाबी शहर सोशल एक्टिविस्ट गौरी लंकेश के जीवन को उनकी पुण्यतिथि पर याद करेगा. पत्रकार से एक्टिविस्ट बनी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
गौरी लंकेश दिवस मनाने का निर्णय 30 अगस्त को बर्नाबी सिटी कॉउन्सिल की बैठक के दौरान लिया गया था. शहर के मेयर, माइक हर्ले ने इस घोषणा पत्र पर साइन किया जिसे बाद में शहर प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश किया गया.
घोषणा पत्र में गौरी लंकेश को एक ऐसी साहसी भारतीय पत्रकार कहा गया जो सच्चाई और न्याय के लिए खड़ी हुईं.
इससे पहले अप्रैल 2020 में बर्नाबी शहर ने 14 अप्रैल को ‘डॉ अंबेडकर समानता दिवस’ के रूप में घोषित किया था. साथ ही, शहर ने सिविल राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा और सिख विरासत को समर्पित एक दिन घोषित किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)