advertisement
कनाडा (Canada) की जनता 20 सितंबर को देश की 44वीं संसद का चुनाव (federal elections) करने जा रही है. पांच हफ्तों के धुआंधार चुनाव प्रचार के बाद सबकी नजर कनाडा के अलगे संभावित प्रधानमंत्री के चेहरों पर है. भारत के लिए भी "मिनी पंजाब" कहे जाने वाले कनाडा का संसदीय चुनाव खास है क्योंकि संभावित पीएम की रेस में एक NRI भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि 15 अगस्त को मौजूदा प्रधान मंत्री और सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रूडो ने मध्यावधि चुनाव का ऐलान कर दिया था. उनकी पार्टी 2019 में हाउस ऑफ कॉमन्स (लोकसभा जैसी) में 170 के बहुमत के निशान से 13 सीट पीछे थी.
ऐसे में “कौन होगा कनाडा का अगला मुख्यमंत्री” का सवाल रोचक हो जाता है. नजर डालते हैं कनाडा के प्रमुख पार्टियों के उन नेताओं पर जो इस सवाल के जवाब की अनिश्चितता में अपना भविष्य देख रहे हैं:
48 वर्षीय जस्टिन ट्रूडो कनाडा के मौजूदा और 23वें प्रधानमंत्री हैं. अक्टूबर 2019 में कनाडा के पिछले आम चुनाव में उनकी लिबरल पार्टी ने 338 सीटों वाली हाउस ऑफ कॉमन्स 157 सीटों वाली अल्पसंख्यक सरकार बनायी थी. प्रधानमंत्री के तौर पर जस्टिन ट्रूडो का यह दूसरा कार्यकाल है.
PM जस्टिन ट्रूडो ने इस महीने के मध्यावधि चुनाव का ऐलान इस उम्मीद में किया कि उनकी सरकार COVID-19 महामारी से निपटने और उससे संबंधित आर्थिक प्रोत्साहन योजना को अपने लिए संसदीय बहुमत में बदल लेगी. लेकिन उन्हें प्रचार अभियान के दौरान गुस्से का सामना करना पड़ रहा है जिसका प्रभाव स्पष्ट रूप से एग्जिट पोल पर भी दिख रहा.
प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो को एरिन ओ'टोल के नेतृत्व वाले कंजरवेटिव पार्टी से कड़ी टक्कर मिल रही है जबकि जगमीत सिंह के नेतृत्व में वामपंथी न्यू डेमोक्रेट लगभग 20 प्रतिशत समर्थन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
एरिन ओ'टोल कनाडा के प्रमुख विपक्षी पार्टी, कंजर्वेटिव पार्टी के आधिकारिक नेता हैं. 2019 के चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी की हार और तत्कालीन नेता एंड्रयू स्कीर के इस्तीफे के बाद, ओ'टोल 2020 में पार्टी के सुप्रीमो बने.
जगमीत सिंह कनाडा की वामपंथी, न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता हैं. NDP के पास मौजूदा संसद में चौथी सबसे अधिक सीटें हैं.
NDP ने सभी संघीय कर्मचारियों के लिए $20 न्यूनतम वेतन और 10 दिनों के वेतन के साथ बीमारी अवकाश देने का चुनावी वादा किया है.
वीस फ्रेंकोइस ब्लैंचेट ब्लॉक क्यूबेकॉइस पार्टी के नेता हैं. ब्लॉक क्यूबेकॉइस ऐसी पार्टी जो सिर्फ क्यूबेक (क्षेत्र के अनुसार कनाडा का सबसे पड़ा प्रांत) से अपने उम्मीदवारों को उतारती है और संघीय स्तर पर इस फ्रांसीसी-भाषी प्रांत के हितों को बढ़ावा देने के लिए "एकमात्र पार्टी" होने का दावा करती है.
एनामइ पॉल ग्रीन पार्टी की लीडर हैं. पॉल किसी संघीय पार्टी का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत कनाडाई और यहूदी महिला हैं. 48 वर्षीय एनामइ पॉल ने पिछले साल पार्टी का नेतृत्व अपने हाथ में लिया.
चुनावी वादे में पार्टी का मुख्य फोकस पर्यावरण पर है. ग्रीन पार्टी वर्ष 2030 तक 2005 के स्तर से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 60 प्रतिशत तक कम करना चाहती है.
भारतीय मूल के लोग कनाडा की आबादी का केवल 4 प्रतिशत हिस्सा हैं, फिर भी भारतीय-कनाडाई लोगों को व्यापक रूप से इस उत्तरीे- अमेरिकी देश में आर्थिक, और अब राजनीतिक, विकास में एक मजबूत ताकत के रूप में मान्यता दी गई है.
भारतीय मूल के लोगों की राजनीति पर पकड़ का ही नतीजा है कि सभी पांच प्रमुख पार्टियों ने इंडो-कैनेडियन उम्मीदवार उतारे हैं. जिनमें से अधिकतम पीएम जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी से हैं-17. इसके बाद 13 कंजर्वेटिव पार्टी और 10 उम्मीदवार न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से लड़ रहे हैं. पीपुल्स पार्टी ऑफ कनाडा और ग्रीन पार्टी ने इस साल के चुनाव के लिए क्रमश: पांच और एक उम्मीदवार उतारे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)