advertisement
कनाडा (Canada) से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. रविवार, 4 सितंबर को यहां के सस्केचेवान (Saskatchewan) प्रांत में चाकू मारकर 10 लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस वारदात के बाद से हमलावर फरार हैं. रॉयल कनाडियन माउंटेन पुलिस (RCMP) ने आरोपियों को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने इस घटना पर दुख जताया है.
पुलिस ने कहा कि जेम्स स्मिथ क्री नेशन और सास्काटून के उत्तर-पूर्व में वेल्डन गांव में कई स्थानों पर चाकूबाजी की घटना हुई है.
RCMP के मुताबिक संदिग्धों की पहचान डेमियन सैंडर्सन और माइल्स सैंडरसन के रूप में हुई है. इनकी तलाश के लिए पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि संदिग्धों का मकसद क्या था.
ब्लैकमोर ने आगे कहा कि हमारे प्रांत में जो हुआ, वह भयावह है. पुलिस दोनों संदिग्धों के बीच संबंधों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. उनका कहना है कि ऐसे 13 क्राइम सीन हैं, जहां से मृतक या घायलों की सूचना मिली है.
चाकूबाजी की वारदात रविवार सुबह को हुई. स्थानीय समयानुसार सुबह 8:20 बजे पुलिस ने एक प्रांत-व्यापी अलर्ट जारी किया. दोपहर तक, सस्केचेवान के पड़ोसी प्रांत अल्बर्टा और मैनिटोबा में भी इसी तरह के अलर्ट जारी किए गए थे.
पुलिस के मुताबिक संदिग्धों को आखिरी बार सस्केचेवान की राजधानी रेजिना में देखा गया था लेकिन उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है.
इसके साथ ही RCMP ने ट्वीट कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है. पुलिस ने आमजन से रेजिना इलाके में सावधानी बरतें, सुरक्षित स्थानों से बाहर नहीं निकलें और संदिग्धों से दूरी बनाकर रखन की अपील की है. इसके साथ ही संदिग्धों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए भी कहा है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडूो (Justin Trudeau) ने सस्केचेवान की घटना पर दुख जताते हुए इसे भयावह और दिल दहला देने वाला करार दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, "सस्केचेवान में आज हुए हमले भयावह और दिल दहला देने वाले हैं. मैं उन लोगों के बारे में सोच रहा हूं जिन्होंने इन हमलों को अपनों को खो दिया है या जो घायल हुए हैं."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और सभी से स्थानीय प्रशासन से मिल रहे अपडेट को फॉलो करने का आग्रह करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)