Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कनाडा में ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन को खत्म करने के लिए इमरजेंसी एक्ट लागू

कनाडा में ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन को खत्म करने के लिए इमरजेंसी एक्ट लागू

कोविड मैनडेट के खिलाफ कनाडा में ट्रक ड्राइवर बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>एंबैस्डर ब्रिज को ब्लॉक करते प्रदर्शनकारी, 9 फरवरी, 2022</p></div>
i

एंबैस्डर ब्रिज को ब्लॉक करते प्रदर्शनकारी, 9 फरवरी, 2022

(फोटो: PTI)

advertisement

कोविड वैक्सीन मैनडेट के खिलाफ ट्रक प्रदर्शनकारियों का सामना कर रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने विरोध को खत्म करने के लिए 14 फरवरी को इमरजेंसी एक्ट लागू किया. अमेरिका से लगी बॉर्डर क्रॉसिंग को ब्लॉक करने को लेकर पुलिस के हथियारों से लैस 11 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद सरकार की तरफ से ये कदम उठाया गया.

कनाडा के इतिहास में ये दूसरी बार है जब इस एक्ट को लागू किया गया है.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अब ये स्पष्ट है कि कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने की कानून प्रवर्तन की क्षमता के सामने गंभीर चुनौतियां हैं." ट्रूडो ने कहा कि ये प्रदर्शन इकनॉमी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और पब्लिक सेफ्टी के लिए खतरा हैं.

"हम अवैध और खतरनाक गतिविधियों को जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते हैं और न ही देंगे."
जस्टिन ट्रूडो, प्रधानमंत्री, कनाडा

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रूडो ने कहा कि इस स्तर पर सेना को तैनात नहीं किया जाएगा, लेकिन अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने और उनके ट्रकों को जब्त करने के लिए ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे, इसके साथ ही विरोध प्रदर्शनों की फंडिंग को बैन किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हथियार के साथ 11 लोग गिरफ्तार

कोविड मैनडेट के खिलाफ कनाडा में ट्रक ड्राइवर बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने अलबर्ता और मोंटाना के बीच बॉर्डर से 11 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से राइफल और हैंडगन बरामद की गई. हथियारों से लैस प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद कनाडा में हिंसा को लेकर खतरा पैदा हो गया है.

बॉर्डर क्रॉस करने के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य

कनाडा सरकार के मुताबिक, ट्रक ड्राइवरों सहित सभी सीमा पार आवश्यक श्रमिकों को बंदरगाह में प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन का प्रमाण दिखाना होगा.

कनाडा के ट्रक ड्राइवर्स इस मैनडेट का विरोध कर रहे हैं, जिसके बाद हजारों ट्रक ड्राइवरों ने 'फ्रीडम कॉन्वॉय' नाम का विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT