Cannes 2022 में किस महिला ने कहा "हमारा रेप करना बंद करो"

Ukraine में अप्रैल से अब तक वॉर क्राइम के 700 मामले सामने आए हैं.

धनंजय कुमार & प्रतीक वाघमारे
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Cannes 2022: रेड कार्पेट पर टॉपलेस हुई यूक्रेन समर्थक,कहा-हमारा रेप करना बंद करो</p></div>
i

Cannes 2022: रेड कार्पेट पर टॉपलेस हुई यूक्रेन समर्थक,कहा-हमारा रेप करना बंद करो

(फोटो-ट्विटर)

advertisement

"रूसी सैनिकों ने मेरे पति की हत्या की और मेरा बलात्कार किया"...हमें और आपको अपने ड्राइंग रूम में बैठकर किसी आर्टिकल की ये हेडलाइन पढ़ना कितना सामान्य लग सकता है, लेकिन जब एक महिला को विश्व के सबसे बड़े फिल्मी मंचों में से एक 'Cannes' के रेड कार्पेट पर अपने कपड़े उतारकर बहरी हो चुकी दुनिया को अपनी दास्तां सुनाने के लिए मजबूर होना पड़े, तो ये समझ लीजिए कि ये हेडलाइन इतनी भी सामान्य नहीं है.

कान्स के मंच पर विरोध करने वाली ये महिला कथित तौर पर फ्रांसीसी फेमिनिस्ट ग्रूप SCUM की सदस्य है. इस समूह ने खुद को "कट्टरपंथी नारीवादी कार्यकर्ता और सार्वभौमिक निन्दा करने वाला समूह" बताया है.

ग्रुप ने घटना के तुरंत बाद ट्विटर पर कहा कि उनकी एक सदस्य, "युद्ध में यूक्रेनी महिलाओं ने जो यौन यातना झेली हैं, उसकी निंदा करने के लिए" कान्स उत्सव में गई थी.

यूक्रेनी संसद की मानवाधिकार लोकपाल ल्यूडमिला डेनिसोवा के अनुसार, अप्रैल से अब तक यूक्रेन में वॉर क्राइम में 700 मामले सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूक्रेन के विदेश मंत्री भी लगा चुके हैं रूसी सेना पर रेप का आरोप  

कान्स में हुई इस घटना ने सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके अलावा अमेरिका के कई सीनेटर्स ने भी महिलाओं पर यूक्रेन में हो रहे अत्याचारों पर आवाज उठाई है.

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने मार्च में कहा था कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के शहरों में बलात्कार किया है. हालांकि रूसी सैनिकों द्वारा रेप के मामलों का उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया है. रूसी सेना ने भी आरोपों को नकारा था.

कुलेबा ने कहा था कि, "जब आपके शहरों पर बम गिरते हैं, जब सैनिक कब्जे वाले शहरों में महिलाओं के साथ बलात्कार करते हैं, अफसोस कि ऐसे बहुत से मामले हैं, जब रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी शहरों में महिलाओं का बलात्कार किया है, तो अंतरराष्ट्रीय कानून की जरूरत के बारे में बोलना मुश्किल हो जाता है."

उन्होंने आगे कहा कि, "लेकिन यह सभ्यता की एकमात्र ऐसी चीज है जो हमारे पास है और यह सुनिश्चित करती है कि आखिरकार इस युद्ध को संभव बनाने वाले सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 May 2022,11:35 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT