Facebook के CEO ने ट्रंप पर कैपिटल हमले का आरोप लगाया

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने यूएस कैपिटल पर 6 जनवरी के हमले के लिए जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है

आईएएनएस
दुनिया
Published:
 सीनेटर्स ने जकरबर्ग से पूछे सवाल
i
सीनेटर्स ने जकरबर्ग से पूछे सवाल
(Photo: AP)

advertisement

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने यूएस कैपिटल पर 6 जनवरी के हमले के लिए जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'शब्दों' और हमले में शामिल लोगों के 'कार्यो को इसके लिए दोषी ठहराया है. छह जनवरी के हमले के बाद अमेरिकी कांग्रेस के सामने गुरुवार अपनी पहली उपस्थिति में, जुकरबर्ग ने लोगों को भी भ्रामक कंटेंट फैलाने का दोषी ठहराया.

सांसदों ने जकरबर्ग से क्या कहा?

हाउस एनर्जी एंड कॉमर्स कमेटी के साथ सुनवाई में, सांसदों ने फेसबुक के सीईओ को हमले के लिए सोशल मीडिया साइट की सुविधा का इस्तेमाल करने देने के नाते कुछ जिम्मेदारी लेने को कहा. डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि माइक डॉयल से पूछा, "यह कैसे संभव है कि आप कम से कम यह भी स्वीकार न करें कि फेसबुक ने कैपिटल पर हमले की भर्ती, योजना और निष्पादन में अग्रणी भूमिका निभाई है?" जकरबर्ग ने कहा कि 'जिम्मेदारी उन लोगों की है, जिन्होंने कानून तोड़ने का काम किया और विद्रोह किया है."

गूगल के साथ भी हुई सुनवाई

"दूसरी बात यह भी है कि सामग्री को फैलाने वाले लोगों के साथ, राष्ट्रपति सहित अन्य लोगों को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, जिन्होंने बार-बार बयानबाजी करते हुए कहा कि चुनाव में धांधली हुई थी और लोगों को संगठित करने के लिए प्रोत्साहित किया. मुझे लगता है कि वे लोग प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार हैं."

जकरबर्ग के अलावा, गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी को भी पांच घंटे से अधिक समय तक चलने वाली सुनवाई के दौरान अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना और सुरक्षा मुद्दों से संबंधित सवालों का सामना करना पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT