तुर्की के इस्‍तांबुल में कार बम ब्‍लास्‍ट, 11 की मौत

इस विस्फोट में घायल होने वालों की संख्या 36 हो चुकी है.

द क्विंट
दुनिया
Updated:
इस्तांबुल में घटनास्थल पर मलबे को हटाते हुए दमकलकर्मी (फोटो: Reuters)
i
इस्तांबुल में घटनास्थल पर मलबे को हटाते हुए दमकलकर्मी (फोटो: Reuters)
null

advertisement

तुर्की के इस्तांबुल शहर में मंगलवार सुबह को एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर विस्फोटक से लदी कार को उड़ा दिया गया. इस विस्फोट में 7 पुलिसकर्मियों और 4 नागरिकों की मौत होने की पुष्टि हुई है.

वहीं इस विस्फोट में घायल होने वालों की संख्या 36 हो चुकी है.

इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहीन के मुताबिक, बम से लदी एक कार को पुलिस स्टेशन के पास विस्‍फोट से उड़ा दिया गया. इस विस्फोट को मंगलवार सुबह शहर के पर्यटन केंद्र और मेयर ऑफिस के पास अंजाम दिया गया.

तुर्की के अंग्रेजी समाचार पत्र ‘हुर्रियत डेली न्यूज’ के मुताबिक, पुलिस वाहन अपने नियमित गश्त पर इस्तांबुल यूनिवर्सिटी जा रहा था. अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज भी सुनने को मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2016,04:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT